UP: कमाल है! पुलिस दरोगा की रिटायरमेंट Party में नाचते रहे पुलिसवाले, फरियादी मायूस होकर लौटे-Video

दरोगा के विदाई समारोह के दौरान थाना पुलिस का डांस करते हुए वीडियो किसी ने बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया लोग ट्वीट करके खूब मजा लेते रहे।

UP के Amroha में एक पुलिस दरोगा के रिटायरमेंट (retirement) पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मी DJ की धुन पर जमकर थिरके... हो गई तू बल्ले-बल्ले, हो जाएगी बल्ले-बल्ले गाने पर दरोगा के साथ कई पुलिस कर्मियों ने खूब dance किया। इस दौरान शिकायत लेकर पहुंचे कई फरियादी इंतजार करते-करते थक हारकर वापस मायूस अपने घर लौट गए।

संबंधित खबरें

गौर हो कि अमरोहा के आदमपुर थाने में लंबे समय तैनात रहे दरोगा ओमकार सिंह की सेवानिवृति होने पर थाने में कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें दावत भी चली।

संबंधित खबरें

कार्यक्रम में सुबह से शाम तक DJ चलता रहा और डीजे पर तरह के तरह के फिल्मी गानों पर पुलिस कर्मी नाचते रहे। इस दौरान फरियाद लेकर पहुंचे लोग घंटों इंतजार के बाद मायूस होकर वापस लौट आए।

संबंधित खबरें
End Of Feed