Gujarat Election में धर्म के नाम पर चलेगा सियासी दांव ? लव जिहाद और आफताब से कितना वोट मिलेगा?

बीजेपी ने एक बार फिर UCC का मुद्दा गुजरात चुनाव में उठाया है ...बीजेपी के कद्दावर नेता बार बार कह रहे हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना उनकी प्राथमिकता है ...असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने एक रैली में फिर UCC लाने की वकालत की है।

Gujarat Assembly Election के लिए प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। पिछले 27 वर्षों से लगातार गुजरात की सत्ता पर काबिज BJP ने एक बार फिर चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही तमाम केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। गुजरात की चुनावी सभाओं में हिमंता बिस्व सरमा ने Uniform Civil Code का मुद्दा उठाकर माहौल गरमा दिया है। उन्होंने देश में समान नागरिक संहिता का कानून लागू करने पर जोर दिया। गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री ने Love Jihad के खिलाफ कानून बनाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आक्रामक तरीके से समान नागरिक संहिता पर अपनी बात रखते हुए भाजपा प्रत्याशियों को चुनाव जिताने की अपील की।

गुजरात में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार हो रहा है आज ही प्रधानमंत्री मोदी की चार रैलियां हो रही है .अमित शाह, जेपी नड्डा. योगी आदित्यनाथ के साथ साथ बीजेपी के कद्दावर नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं ...दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी प्रचार कर रही है ...आज मेहसाणा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि जातिवाद परिवारवाद ही कांग्रेस का मॉडल है।

End Of Feed