कड़ाके की ठंड में राहुल गांधी के बयान से सियासी गर्मी, बागपत में उठाया अग्निवीरों का मुद्दा

भारत जोड़ो यात्रा में लोगों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी की तरफ से टी-शर्ट को उछाला जा रहा है। उनकी लड़ाई उन लोगों के लिए हैं जिनके हक को मारा जा रहा है।

बागपत में अग्निवीरों के मुद्दे पर बोले राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra Latest Update: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा(Bharat jodo Yatra) इस समय पश्चिमी यूपी से गुजर रही है। इस यात्रा के बारे में बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा था कि देश के बड़े सूबों में से एक यूपी में छोटी यात्रा। इस तंज का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने बागपत में अग्निवीरों(Agniveers), किसानों गरीब बच्चों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बीजेपी को ये यब मुद्दे दिखाई नहीं देते हैं। नाकामियों को छिपाने के लिए कभी जूता, कभी टी शर्ट, कभी ठंड में टी शर्ट(T-Shirt issue) क्यों पहना जैसे मामलों पर बात हो रही है। राहुल गांधी ने कहा कि सवाल उनकी टी-शर्ट का नहीं है बल्कि वास्तविक मुद्दे जैसे बच्चों, किसानों और देश के श्रमिकों का है। ठंड में बिना गर्म कपड़े उनके साथ घूमना वास्तविक मुद्दा है।

अग्निवीरों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पहले युवा 15 साल सेना में नौकरी करते थे और पेंशन पाते थे लेकिन नरेंद्र मोदी ने सोचा कि पेंशन को अलग रखा जाए, 6 महीने ट्रेन करें, बंदूक पकड़ें, 4 साल रहें, फिर आपको बाहर निकाल देंगे और आप बेरोजगार हो जाएंगे। यह नया भारत है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब युवा सड़कों पर उतरे तो मोदी जी ने कहा कि अगर आपकी (विरोध के दौरान) फोटो खींची गई तो आपको सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। युवाओं, किसानों और मजदूरों को डराना भाजपा की नीति है। पहले युवा 15 साल सेना में नौकरी करते थे और पेंशन पाते थे लेकिन नरेंद्र मोदी ने सोचा कि पेंशन को अलग रखा जाए, 6 महीने ट्रेन करें, बंदूक पकड़ें, 4 साल रहें, फिर आपको बाहर निकाल देंगे और आप बेरोजगार हो जाएंगे।

End Of Feed