जम्मू-कश्मीर में चुनाव के ऐलान का सियासी दलों ने किया स्वागत, फारूक अब्दुल्ला बोले- मैं लड़ूंगा चुनाव

चुनाव तारीखों के ऐलान से ठीक पहले पुलिस विभाग में हुए तबादले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाए हैं। उमर ने कहा, हम भारत के चुनाव आयोग को लिख रहे हैं कि उन्हें पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हुए तबादलों की जांच करनी चाहिए।

फारुक अब्दुल्ला

Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। मतगणना 4 अक्तूबर को होगी। सभी राजनीतिक दलों ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि वे चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भाजपा, कांग्रेस, आप, नेशनल कांफ्रेंस ने इसका स्वागत किया है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार चुनाव होंगे।

फारूक अब्दुल्ला बोले- मैं लड़ूंगा चुनाव

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मैं ये चुनाव लड़ूंगा, उमर अब्दुल्ला चुनाव नहीं लड़ेंगे। जब राज्य का दर्जा मिल जाएगा तो मैं पद छोड़ दूंगा और उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ेंगे। उमर उसी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

पुलिस विभाग में तबादले पर उमर अब्दुल्ला ने उठाए सवाल

वहीं, चुनाव तारीखों के ऐलान से ठीक पहले पुलिस विभाग में हुए तबादले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाए हैं। उमर ने कहा, हम भारत के चुनाव आयोग को लिख रहे हैं कि उन्हें पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हुए तबादलों की जांच करनी चाहिए। कई अधिकारियों का अचानक तबादला कर दिया गया, हमें इन तबादलों पर संदेह है। एलजी द्वारा बीजेपी की बी और सी टीमों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है। पिछले 1-2 वर्षों में, कुछ नेताओं की सुरक्षा कम कर दी गई है और वापस ले ली गई है। उनकी सुरक्षा बहाल की जाए।

कांग्रेस ने कहा, सही कदम उठाया गया

उधर, कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर कहा, मैं इसका स्वागत करता हूं, देर से ही सही, एक कदम तो उठाया गया है। आज जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए खुशी का दिन है... सदन के गठन के बाद हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। लोगों को सावधानीपूर्वक मतदान करना होगा और उन लोगों को वोट देना होगा जो राज्य के दर्जे के लिए लड़ेंगे।
End Of Feed