Reactions on Operation Black Dollar: विदेशी फंडिंग में AAP का बड़ा गड़बड़झाला, बीजेपी बोली-'इतनी जल्दी तो गिरगिट भी रंग नहीं बदलता'

Reactions on Operation Black Dollar : टाइम्स नाउ नवभारत चैनल पर 'ऑपरेशन ब्लैक डॉलर' में आम आदमी पार्टी (AAP) की विदेशी फंडिंग पर बेहद सनसनीखेज खुलासे के बाद राजनीतिक विश्लेषकों की प्रतिक्रिया इसपर सामने आई है।

राजनीतिक विश्लेषकों की प्रतिक्रिया Operation Black Dollar पर सामने आई है

Reactions on Operation Black Dollar : 'ऑपरेशन ब्लैक डॉलर' में टाइम्स नाउ नवभारत चैनल ने दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) के विदेशी फंडिंग लेने में किए गए बड़े घोटाले का खुलासा किया है, इसमें दिखाया गया है कि कैसे केजरीवाल की पार्टी ने विदेशों से फंडिंग लेने में नियमों की धज्जियां उड़ा दी, इस मामले पर प्रतिक्रियायें भी सामने आ रही हैं।

इस मामले पर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है, बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा- 'इतनी जल्दी तो गिरगिट भी रंग नहीं बदलता, जितनी जल्दी आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी के लोग बदल गए', शलभ मणि ने ये भी कहा- 'अरविंद केजरीवाल को ये लगता था कि ये चोरी पकड़ी नहीं जाएगी'

वहीं एक राजनीतिक विश्लेषक रमणीक सिंह मान ने कहा- 'ये ना सिर्फ ब्लैक डॉलर है.. ये ब्लैक मनी भी है और ब्लड मनी और ब्लड डॉलर भी है'

End Of Feed