चुनाव कर्नाटक में और हंगामा राजस्थान में, सचिन पायलट के अनशन से पहले हरकत में कांग्रेस आलाकमान
सचिन पायलट के करीबी सूत्रों का कहना है कि आलाकमान ने सचिन के आधिकारिक ऐलान के बाद भी उनसे न कुछ कहा और न धरना रोकने का आदेश दिया।
सचिन पायलट
आलाकमान से नहीं आया कोई आदेशवहीं, सचिन पायलट के करीबी सूत्रों का कहना है कि 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर होने वाले धरना कार्यक्रम में पायलट जरूर शामिल होंगे। उस कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। साथ ही यह भी कहा है कि आलाकमान ने सचिन के आधिकारिक ऐलान के बाद भी उनसे न कुछ कहा और न धरना रोकने का आदेश दिया। पायलट के करीबी सूत्रों का कहना है कि अलाकमान कैसे कहेगा। वे तो पार्टी का वादा पूरा करने को लेकर धरना दे रहे हैं।
धरना वसुंधरा सरकार के दौरान फैसले से जुड़ासचिन पायलट कैंप से आ रही खबर के मुताबिक, यह धरना वसुंधरा सरकार के वक्त के फैसले की जांच कीं मांग को लेकर है। हमने जनता से इसका वादा किया था। खुद सीएम अशोक गहलोत ने भी 2018 से पहले सचिन पायलट के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए वादा किया था। सचिन कैंप के नेता का कहना है, ''पार्टी की तरफ से जारी बयान में सचिन पायलट का नाम तक नहीं है। न ही उनके लिए कुछ कहा गया है। हर पार्टी अपने वर्तमान मुख्यमंत्री की उपलब्धियां गिनाती है। वही हमारी पार्टी ने भी किया है। सचिन पायलट को उससे क्या ऐतराज होगा। पार्टी के बयान पर उनको प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है।''
लंबे समय से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं सचिन पायलट
आपको बता दें कि सचिन पायलट खुद मुख्यमंत्री गहलोत को एक साल से ज्यादा समय से चिट्ठी लिखकर वसुंधरा सरकार के कथित भ्रष्टाचार पर कार्रवाई का मुद्दा उठाते रहे हैं। इस बाबत लिखी चिठ्ठी भी सार्वजनिक है। इन तमाम विवादों पर पवन खेड़ा ने कहा, ''कल सचिन पायलट के अनशन पर पार्टी को फिलहाल कुछ नहीं कहना है। इसको लेकर कल बयान जारी किया गया। यह जांच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर चल रही है। कोरोना में सरकार को गिराने की कोशिश बीजेपी ने की थी, उसकी जांच भी चल रही है।''
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियास...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited