G20 समिट, शिवलिंग और फव्वारे की सियासत; भड़के मंत्री ने बोला- देश से माफी मांगे दिल्ली के उपराज्यपाल
Politics On G20 Summit And Fountain: दिल्ली में शिवलिंग के आकार के फव्वारे लगाए गए तो सियासत में उबाल आ गया। केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि फव्वारे के रूप में 'शिवलिंग' स्थापित करके पाप किया गया, उपराज्यपाल को देश से माफी मांगनी चाहिए।
केजरीवाल के मंत्री ने उपराज्यपाल को देश से माफी मांगने की सलाह दी।
G20 Summit News: दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सड़कों का नवीनीकरण और सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। धौला कुंआ में एयरपोर्ट के पास शिवलिंग के आकार के फव्वारे लगाए गए हैं, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल पर निशाना साझा है।
भाजपा पर हिंदू धर्म के 'ठेकेदार' होने का लगाया आरोप
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रत्येक काफिले के साथ एडवांस लाइफ सपोर्ट टीम होगी। सार्वजनिक स्थान पर फव्वारे के रूप में 'शिवलिंग' स्थापित करके पाप किया गया, उपराज्यपाल को देश से माफी मांगनी चाहिए। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि शिवलिंग फव्वारे के मुद्दे पर भाजपा की चुप्पी हिंदू धर्म के 'ठेकेदार' होने के उसके दिखावे को उजागर करती है।
एलजी वीके सक्सेना ने कहा- मैं विवादों में नहीं पड़ना चाहता
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शनिवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के हिस्से के तहत कई स्थाई ढांचे तैयार किए गए हैं साथ ही उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि इन्हें तोड़ा नहीं जाए बल्कि सहेजा जाए। उपराज्यपाल ने कहा, 'अब हम पूरे शहर की साज सज्जा पर ध्यान केंद्रित करेंगे।' शहर की साज-सज्जा के तौर पर ‘शिवलिंग’ के आकार वाले फव्वारे लगाए जाने और आयोजन पर आ रहे खर्च संबंधी विवादों के बारे में पूछे जाने पर उपराज्यपाल ने कहा, 'मैं विवादों में नहीं पड़ना चाहता।' उन्होंने कहा कि दिल्ली की साज-सज्जा पर ज्यादा खर्च नहीं आया है,क्योंकि अधिकतर कलाकृतियां कंपनियों ने कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत मुहैया कराई हैं।
उपराज्यपाल ने बोला- देश के कण-कण में भगवान है
शिवलिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'जिसे वे ‘शिवलिंग’ कह रहे हैं वह मूर्तिकार की कल्पना है। देश के कण-कण में भगवान है। अगर उन्हें इसमें भगवान दिखता है तो ये अच्छा है, लेकिन मैं इसे केवल एक कलाकृति के तौर पर देखता हूं। मैं दूसरों के मत पर टिप्पणी नहीं करता।' पिछले कुछ दिन में आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रियों द्वारा शहर में सम्मेलन से जुड़े कामकाज के निरक्षण के लिए विभिन्न स्थानों पर जाने के बीच 'श्रेय' लेने का युद्ध भी छिड़ गया है।
उपराज्यपाल ने अधिकारियों की तारीफ की
उन्होंने कहा राष्ट्रीय राजधानी में आधारभूत ढांचा ऐसा होना चाहिए कि जी20 शिखर सम्मेलन जैसे बड़े स्तर के कार्यक्रम एक सप्ताह की सूचना देकर भी आयोजित किए जा सकें। उपराज्यपाल ने साथ ही कहा कि इस दिशा में पिछले दो माह में बहुत काम हुआ है। उपराज्यपाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार के दौरान जी20 की तैयारियों में लगे अधिकारियों तथा सभी एजेंसियों के कठिन परिश्रम और उनके प्रयासों की सराहना की। उपराज्यपाल ने कहा कि शनिवार शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
संजय सिंह ने भाजपा को दी थी देश से माफी मांगने की सलाह
इससे पहले गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए। धौलाकुआं में जिस तरह के फव्वारे लगाए गए हैं। उसका आकार शिवलिंग तरह है। संजय सिंह एक्स पर लिखा कि मोदी जी के नेतृत्व में शिवलिंग का अपमान किया गया और बेशर्म भाजपाई मोदी की तारीफ कर रहे हैं। दिल्ली के LG शिवलिंग का अनादर करके वाहवाही लूट रहे हैं। BJP को देश से माफी मांगनी चाहिये LG पर कार्यवाही करो।
बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों, 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited