टीम इंडिया की जर्सी पर सियासत: ममता पर बंगाल बीजेपी चीफ का पटलवार- भगवा रंग के बिना अधूरा है भारत
Politics On Team India Jersey: पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने टीएमसी अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत भगवा रंग के बिना अधूरा है।
टीम इंडिया की जर्सी के रंग को लेकर सुकांत मजूमदार और ममता बनर्जी में वार- पलटवार
Politics On Team India Jersey: पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने टीएमसी अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत भगवा रंग के बिना अधूरा है और सीएम बनर्जी सिर्फ वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं। बीजेपी पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रैक्टिस जर्सी को भगवा रंग में बदलने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा था कि हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि वे विश्व कप चैंपियन बनेंगे। लेकिन बीजेपी ने तो अपनी प्रैक्टिस जर्सी को भी भगवा रंग में बदल दिया है। मजूमदार ने कहा कि तिरंगे में भगवा रंग है। क्या आप (सीएम ममता बनर्जी) इसे वहां से हटा भी सकती हैं? भगवा रंग के बिना भारत अधूरा है। इसलिए सीएम ममता बनर्जी सिर्फ वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं।
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जहां राज्य सरकार सभी काम करती है वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार केवल विज्ञापन पर ध्यान केंद्रित करती है। हम काम करते हैं और वे विज्ञापन दें। अगर उन्होंने विज्ञापनों पर खर्च किया गया पैसा मजदूरों को दे दिया होता तो मनरेगा का विरोध नहीं होता। हमने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा कि मुख्यमंत्री ने कोलकाता के पोस्टा में पोस्टा बाजार व्यापारी संघ द्वारा आयोजित जगधात्री पूजा का उद्घाटन करते हुए ये बात कही।
उन्होंने कहा था कि आप केवल विज्ञापनों के माध्यम से कुछ हासिल कर सकते हैं। लेकिन ये स्थायी नहीं हैं। सीटें आ और जा सकती हैं। ममता ने कहा कि बीजेपी सरकार भारत को बेच रही है और हजारों उद्योगपति देश छोड़कर चले गए हैं। देश 2024 के चुनाव चला गया। ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की सबसे मजबूत विरोधियों में से एक हैं और मोदी रथ का मुकाबला करने के लिए विपक्षी INDIA गुट का हिस्सा हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
चीन-पाक सावधान, आ रहा है समुद्र का नया सिकंदर; सर्वेक्षण में और बढ़ेगी इंडियन नेवी की क्षमता
बिहार के नए DGP बने विनय कुमार, राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited