Rashtravad: मोरबी में गिरा मौत का पुल...उस पर भी सियासत क्यों फुल! ..हादसा या सुनियोजित साजिश ?

Politics over Morbi Cable Bridge incident: गुजरात के मोरबी में संडे शाम जो पुल गिरा क्या वो हादसा था या फिर बड़ी साजिश थी ....क्या गुजरात में वोट के लिए मौत के साथ सौदा किया गया ...मोरबी का असली मुजरिम कौन है आज इसी मुद्दे पर करेंगे राष्ट्रवाद में बात ....

मोरबी में हुए हादसे में करीब 134 लोगों की मौत हो गई ...पूल टूटने से लोग नदी में गिर गए ....मैं आपको हादसे की तस्वीरें दिखा रहा हूं तस्वीरें दर्दनाक हैं ....इस हादसे के बाद लोगों को बचाने के लिए रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन ऐसे वक्त पर दर्दनाक मौत पर हमारे देश में जमकर सियासत भी हो रही है ...प्रधानमंत्री मोदी भी गुजरात में ही हैं ....हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है ...आज सरदार पटेल की जयंती के मौके पर केवड़िया में कार्यक्रम के दौरान हो या फिर वनासकांठा में प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी हादसे पर दुख जताया ....प्रधानमंत्री भावुक भी हो गए
संबंधित खबरें
प्रधानमंत्री ने मोरबी हादसे पर दुख जताया प्रदानमंत्री मोदी भावुक भी हो गए ...मोरबी में पुल गिरने से कई लोगों की जान चली गई ...इस हादसे के लिए जो भी जिमिमेदार है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ...
संबंधित खबरें

मोरबी हादसे पर 'नवभारत' के सवाल-

गुजरात में बीजेपी सरकार है तो फिर पहला सवाल बीजेपी से है कि
संबंधित खबरें
End Of Feed