जिस शख्स ने कर्नाटक में कांग्रेस को दिलाई थी जीत, अब उसी के सहारे केरल में लोकसभा चुनाव लड़ेगी CONG!

2019 के आम चुनावों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 19 सीटें जीती थीं। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी के सभी नेताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि पार्टी में एकता बनी रहे और पार्टी में शांति को खराब करने वाली कोई बात नहीं होनी चाहिए।

सुनील कनुगोलू को कांग्रेस ने दी केरल की जिम्मेदारी! (फोटो- @trrajeshtvpm)

चुनाव रणनीतिकार सुनील कनुगोलू और उनकी टीम 2024 के लोकसभा चुनावों में केरल में कांग्रेस पार्टी को मदद कर सकती है। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, राष्ट्रीय और केरल के नेताओं द्वारा विचार-मंथन सत्र के दौरान इस पर चर्चा की गई।

राहुल गांधी ने एकता पर दिया जोर

2019 के आम चुनावों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 19 सीटें जीती थीं। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी के सभी नेताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि पार्टी में एकता बनी रहे और पार्टी में शांति को खराब करने वाली कोई बात नहीं होनी चाहिए। एकता के बारे में गांधी के विशेष आग्रह का एक कारण यह है कि केरल में पार्टी गुटों से भरी हुई है।

End Of Feed