दिल्ली में प्रदूषणः AAP सरकार को SC की लताड़- कर्तव्यों का पालन न करने के बाद कोर्ट पर न डालें बोझ

Pollution in Delhi: वैसे, वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर और धुंध से पिछले 10 दिन से परेशान दिल्लीवासियों को एक रोज पहले यानी गुरुवार (नौ नवंबर, 2023) को रातभर हुई बारिश के कारण राहत मिली और राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में शुक्रवार को स्पष्ट सुधार देखा गया।

delhi pollution

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Pollution in Delhi: दिल्ली में खतरनाक वायु प्रदूषण के स्तर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आप सरकार से कहा है कि वह अपने कर्तव्यों का पालन न करने के बाद अदालत पर बोझ न डाले। शुक्रवार (10 नवंबर, 2023) को कोर्ट की यह टिप्पणी देश की राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में वायु के गिरते स्तर से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान आई। जस्टिस संजय किशन कौल के नेतृत्व वाली बेंच की ओर से यह साफ किया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में ऑड-ईवन योजना (कार राशनिंग स्कीम) शुरू करने का निर्णय सरकार को लेना है। अदालत इस संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं करेगी।

बेंच की ओर से यह भी बताया गया कि अदालत का सम-विषम योजना से कोई लेना-देना नहीं है। उसने कभी नहीं कहा कि इसे आसपास के राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करने वाली टैक्सियों पर भी लागू किया जाना चाहिए। जस्टिस कौल ने कहा- मैं आपसे सहमत हूं। हमने ऐसा कभी नहीं कहा। प्रदर्शन न करने और इसका बोझ न्यायालय पर डालने का प्रयास न करें। यही हो रहा है।

बेंच के मुताबिक, हमने जो कुछ मुद्दा उठाया था वह एक मुद्दा था जिसके बारे में एमिकस कह रहे थे कि वास्तव में यह ऑड-ईवन मदद नहीं करता है। यह मददगार साबित नहीं हुआ है। लेकिन अब आप कहते हैं, हम ऑड-ईवन लागू करेंगे और टैक्सियों पर भी ऑड-ईवन लागू करेंगे। क्या हमने आपसे टैक्सियों पर ऑड-ईवन लागू करने के लिए कहा था? हमने आपसे इसे लागू करने के लिए नहीं कहा।

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों से कहा है कि आगामी त्योहारी सीजन में वायु गुणवत्ता के खराब होने की आशंका के मद्देनजर मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के आसार हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उन्हें जरूरी स्वास्थ्य संबंधी तैयारियां करनी चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक अतुल गोयल ने इस सप्ताह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के स्वास्थ्य विभागों को लिखे पत्र में कहा कि वायु प्रदूषण न केवल गंभीर बीमारियों का कारण है, बल्कि श्वसन, हृदय और मस्तिष्क संबंधी पुरानी बीमारियों को भी बढ़ाता है।

वैसे, वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर और धुंध से पिछले 10 दिन से परेशान दिल्लीवासियों को एक रोज पहले यानी गुरुवार (नौ नवंबर, 2023) को रातभर हुई बारिश के कारण राहत मिली और राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में शुक्रवार को स्पष्ट सुधार देखा गया। दिल्ली में शुक्रवार दोपहर एक बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 314 रहा जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। सुबह नौ बजे यह 376 और सात बजे यह 408 था। बृहस्पतिवार रात 11 बजे यह 460 था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited