Kolkata Doctor Case: RG कालेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और 4 डॉक्टरों का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, CBI को मिली मंजूरी

Kolkata rape murder latest news: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल और चार डॉक्टरों पर पॉलीग्राफ टेस्ट करने की सीबीआई को अनुमति मिल गई है।

RG कालेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और 4 डॉक्टरों का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

मुख्य बातें
  • CBI को अदालत से आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल और चार डॉक्टरों पर
  • पॉलीग्राफ टेस्ट करने की अनुमति मिल गई है
  • जिनके साथ पीड़िता ने कथित तौर पर अगली सुबह मृत पाए जाने से पहले रात का खाना खाया था

सीबीआई 9 अगस्त की घटना की जांच कर रही है, जिसमें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ अस्पताल परिसर में कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई CBI को अदालत से आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल और चार डॉक्टरों पर पॉलीग्राफ टेस्ट करने की अनुमति मिल गई, जिनके साथ पीड़िता ने कथित तौर पर अगली सुबह मृत पाए जाने से पहले रात का खाना खाया था।

सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक 'सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष और आरजी कर अस्पताल के चार डॉक्टरों पर पॉलीग्राफ टेस्ट करने की अनुमति मांगने के लिए सियालदह एसीजेएम अदालत का रुख किया। उन्हें गुरुवार को अदालत में ले जाया गया,अदालत ने अनुमति दे दी है।' यह घटना सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए की गई सुनवाई के बाद आई है।

End Of Feed