भारत में बढ़ रही रोबोटिक सर्जरी की लोकप्रियता, एसएस इनोवेशन ने स्वास्थ्य सेवा में लाई नई क्रांति

Robotic Surgery: देश की राजधानी में वैश्विक मल्टीस्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी सम्मेलन का आयोजन हुआ। एसएस इनोवेशन की पहल का उद्देश्य रोबोटिक सर्जरी की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। रोबोटिक सर्जरी के भविष्य पर चर्चा करने के लिए दुनियाभर से 150 से अधिक प्रसिद्ध लोग एक साथ आए।

रोबोटिक सर्जरी के भविष्य पर चर्चा।

New Delhi: भारत में रोबोटिक सर्जरी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच, देश के पहले और एकमात्र घरेलू सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम एसएसआई मंत्रा के निर्माता एसएस इनोवेशन ने 2 दिवसीय ग्लोबल मल्टीस्पेशलिटी रोबोटिक का आयोजन किया।

इस सर्जरी सम्मेलन में दुनियाभर से 150 से अधिक विश्व प्रसिद्ध डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। विश्व स्तर पर रोबोटिक सर्जरी के भविष्य को देखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एकीकरण और टिकाऊ टेली-सर्जरी की खोज पर चर्चा की गई।

डॉ. विश्व श्रीवास्तव, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. नरेश त्रेहान, डॉ. मायलस्वामी अन्नादुराई, डॉ. फिलिप अब्रू, डॉ. सी पलानीवेलु।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'एसएस इनोवेशन ने समान विचारधारा वाले पेशेवरों को एक साथ लाने की जिम्मेदारी ली है। रोबोटिक सर्जरी के बारे में एक साझा दृष्टिकोण साझा करें और भविष्य के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करें, साथ ही मानव जाति की भलाई के लिए और देश में सर्जिकल स्वास्थ्य सेवा में एक आदर्श बदलाव लाने के लिए प्रौद्योगिकी में मौजूद अपार संभावनाओं और अनंत संभावनाओं का प्रदर्शन करें।'

End Of Feed