भारत में बढ़ रही रोबोटिक सर्जरी की लोकप्रियता, एसएस इनोवेशन ने स्वास्थ्य सेवा में लाई नई क्रांति
Robotic Surgery: देश की राजधानी में वैश्विक मल्टीस्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी सम्मेलन का आयोजन हुआ। एसएस इनोवेशन की पहल का उद्देश्य रोबोटिक सर्जरी की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। रोबोटिक सर्जरी के भविष्य पर चर्चा करने के लिए दुनियाभर से 150 से अधिक प्रसिद्ध लोग एक साथ आए।
रोबोटिक सर्जरी के भविष्य पर चर्चा।
New Delhi: भारत में रोबोटिक सर्जरी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच, देश के पहले और एकमात्र घरेलू सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम एसएसआई मंत्रा के निर्माता एसएस इनोवेशन ने 2 दिवसीय ग्लोबल मल्टीस्पेशलिटी रोबोटिक का आयोजन किया।
इस सर्जरी सम्मेलन में दुनियाभर से 150 से अधिक विश्व प्रसिद्ध डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। विश्व स्तर पर रोबोटिक सर्जरी के भविष्य को देखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एकीकरण और टिकाऊ टेली-सर्जरी की खोज पर चर्चा की गई।
डॉ. विश्व श्रीवास्तव, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. नरेश त्रेहान, डॉ. मायलस्वामी अन्नादुराई, डॉ. फिलिप अब्रू, डॉ. सी पलानीवेलु।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'एसएस इनोवेशन ने समान विचारधारा वाले पेशेवरों को एक साथ लाने की जिम्मेदारी ली है। रोबोटिक सर्जरी के बारे में एक साझा दृष्टिकोण साझा करें और भविष्य के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करें, साथ ही मानव जाति की भलाई के लिए और देश में सर्जिकल स्वास्थ्य सेवा में एक आदर्श बदलाव लाने के लिए प्रौद्योगिकी में मौजूद अपार संभावनाओं और अनंत संभावनाओं का प्रदर्शन करें।'
रोबोटिक सर्जरी से कितना बदलेगा भारत?
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में रोबोटिक सर्जरी से जुड़ी मुख्य चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की गई। एसएसआई मंत्रा ने वर्ष 2022 में राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली ने आधुनिक भारतीय मेड-टेक स्टार्ट-अप एसएस इनोवेशन्स द्वारा निर्मित अपनी तरह के पहले 'मेड-इन-इंडिया' सर्जिकल रोबोट सिस्टम को इंस्टॉल किया था। भारत में रोबोटिक सर्जरी के विकास के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
देश की स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाने का उद्देश्य
एसएस इनोवेशन के संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 'पहले वैश्विक एसएस इनोवेशन मल्टीस्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी कॉन्फ्रेंस 2024 का उद्देश्य सभी को एकजुट करके रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में सहयोग, ज्ञान के आदान-प्रदान और नवाचार को बढ़ावा देना है।' उन्होंने ये भी कहा कि देश में रोबोटिक सर्जरी की सफलता को देखते हुए हम लगातार कोशिशें कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से देश की स्वास्थ्य सेवा का तेजी से विकास हो।
एसएसआई मंत्रा रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम ने खुद को पसंदीदा रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम के रूप में स्थापित किया है। जानकारी के अनुसार जनरल सर्जरी, गायनोकोलॉजी, यूरोलॉजी, थोरैसिक सर्जरी और कार्डियक सर्जरी सहित अब तक 550 से अधिक मल्टीस्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited