Population Control Bill: आखिर दत्तात्रेय होसबाले क्यों बोले कि जनसंख्या पर समग्र नीति बनाने की जरूरत है

Population Control Bill: RSS के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बुधवार को कहा कि धार्मांतरण और बांग्लादेश से पलायन "जनसंख्या असंतुलन" का कारण बन रहा है। उन्होने धर्मांतरण विरोधी कानूनों को सख्ती से लागू करने की अपील की। होसबाले के इस बयान के बाद एक बार फिर से जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

आबादी के असंतुलन से बन चुके हैं नए देश- दत्तात्रेय होसबाले

Population Control Bill: प्रयागराज में आरएसएस की चार दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक के समापन पर पत्रकारों से बात करते हुए RSS के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने आरोप लगाया कि देश के कई हिस्सों में धर्म परिवर्तन की साजिश चल रही है। इसे रोकना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए मौजूदा कानूनों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंख्या पर समग्र नीति बनाने की जरूरत है।

संबंधित खबरें

इसी को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत के एक शो में वकील अश्वनी उपाध्याय ने दावा किया कि भारत में धर्मनिर्पेक्षता इसलिए है क्योंकि यहां हिंदू बहुसख्यक हैं। जिन नौ राज्यों में हिंदू कम हो चुके हैं, वहां सेकुलरिज्म काम नहीं करता है। जिन 200 जिलों में हिंदुओं की संख्या कम हो रही है, वहां तेजी से पलायन हो रहा है। कश्मीर, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय जैसे नौ राज्यों में सेकुलरिज्म काम नहीं करता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed