कितने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बना लें, नहीं रुकेगी पैदाइश, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का गजब दावा
जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) को लेकर संभल के समाजवादी पार्टी सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि कितने भी कानून बना लिए जाएं लेकिन पैदाइश नहीं रुकने वाली है। दुनियावी कानून से अल्लाह के कानून पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Population control law पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का गजब दावा
जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) को लेकर संभल के समाजवादी पार्टी सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनियावी कानून से अल्लाह के कानून पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा कितने भी कानून बना लिए जाएं लेकिन पैदाइश नहीं रुकने वाली है। सपा सांसद ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून कामयाब नहीं होगा वहीं उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि आप बहैसियत इंसाफ करो।
सभी लोग आदम हब्बा की औलाद हैं
हमेशा से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर जनसंख्या नियंत्रण कानून पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला ने सबसे पहले रूहें बनाई फिर बगैर हिंदू मुसलमान देखे इंसान को बनाया। हिंदुस्तान में आने के बाद सभी लोग अलग-अलग मजहब को मानने वाले बन गए सपा सांसद ने कहा कि सभी लोग आदम हब्बा की औलाद हैं।
अल्लाह के बनाए कानून पर दुनियावी कानून से कोई फर्क नहीं पड़ेगा
कुरान शरीफ अल्लाह का कानून है। दुनियावी कानून से अल्लाह के बनाए कानून पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सपा सांसद डॉ बर्क ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा कि सरकार कितने भी कानून बना ले मगर पैदाइश नही रुकने वाली है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून से जनसंख्या नियंत्रण में कमी नहीं आने वाली सपा सांसद ने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि पूरे मुल्क की निजाम आपके हाथों में हैं तो आप सभी के साथ एक जैसा इंसाफ करो, गलती जिस किसी की भी हो सजा उसी को ही दी जाए।
नफरत पैदा के बजाय मोहब्बत पैदा कीजिए
सपा सांसद ने कहा कि इंसाफ बाहैसियत हिंदू मुसलमान नहीं हो सकता बल्कि इंसाफ सभी के साथ समान रूप से किया जाए। सपा सांसद ने बीजेपी को लेकर कहा कि नफरत पैदा करने के बजाय आप मोहब्बत पैदा कीजिए। उन्होंने कहा कि आप दिलों को जोड़िए। मोहब्बत पैदा कीजिए। उसके बाद हिंदुस्तान तरक्की की राह पकड़ेगा। सपा सांसद ने दावा किया कि सरकार कितने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बना ले लेकिन वह इस्लाम के हिसाब से कामयाब नहीं होगा। गौरतलब हो कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर एक बार फिर संभल के सपा सांसद डॉ बर्क ने बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited