ICG ALH Helicopter Crash: लापता चालक दल के दो सदस्यों के शव बरामद, तीसरे कमांडेंट की तलाश जारी

भारतीय तट रक्षक का एक हेलीकॉप्टर एक बचाव अभियान के दौरान गुजरात में पोरबंदर तट पर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद चालक दल के तीन सदस्य लापता हो गए थे।

अरब सागर में हेलीकॉप्टर क्रैश (file photo)

मुख्य बातें
  • गुजरात के पोरबंदर में तटरक्षक बल के आईसीजी एएलएच हेलीकॉप्टर दुर्घटना मामला
  • तीन लापता चालक दल के सदस्यों में से दो कमांडेंट विपिन बाबू और पी/एनवीके करण सिंह के शव बरामद
  • कमांडेंट राकेश कुमार राणा के लिए तलाशी अभियान अभी भी जारी

ICG ALH Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर में तटरक्षक बल के आईसीजी एएलएच हेलीकॉप्टर दुर्घटना मामले में बड़ा अपडेट आया है। तीन लापता चालक दल के सदस्यों में से दो, कमांडेंट विपिन बाबू और पी/एनवीके करण सिंह के शव बरामद कर लिए गए हैं। कमांडेंट राकेश कुमार राणा के लिए तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पोरबंदर तटरक्षक बल के डीआईजी पंकज अग्रवाल ने यह जानकारी दी।

बचाव अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय तट रक्षक का एक हेलीकॉप्टर एक बचाव अभियान के दौरान गुजरात में पोरबंदर तट पर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद चालक दल के तीन सदस्य लापता हो गए थे। आईसीजे ने एक बयान में बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई जब उसने एक टैंकर पर सवार चालक दल के एक घायल सदस्य को बचाने के लिए रात करीब 11 बजे एक अभियान चलाया। यह टैंकर पोरबंदर के समीप से गुजर रहा था।

इसमें बताया गया है कि आईसीजे के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) पर सवार चालक दल के चार सदस्यों में से एक को बचा लिया गया लेकिन बाकी के तीन सदस्यों की तलाश जारी है। हालांकि देर रात दो कमांडेंट के शवर बरामद कर लिए गए ।

End Of Feed