पोर्श कार हादसा: ब्लड सेंपल के साथ छेड़छाड़ करने वाले दोनों डॉक्टर नपे! 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Pune Porsche Case: पुणे की एक अदालत ने 19 मई के पोर्श दुर्घटना मामले में शुक्रवार को ससून अस्पताल के दो चिकित्सकों और एक कर्मचारी के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दरअसल, दोनों डॉक्टरों पर किशोर के माता-पिता के साथ मिलकर रक्त के नमूनों को बदलने की साजिश रचने का आरोप है।
पोर्श कार हादसा
Pune Porsche Case: पुणे की एक अदालत ने 19 मई के पोर्श दुर्घटना मामले में शुक्रवार को ससून अस्पताल के दो चिकित्सकों और एक कर्मचारी के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मध्यप्रदेश के रहने वाले दो आईटी पेशेवरों की उस दिन तड़के कल्याणी नगर में उस समय मौत हो गई जब उनकी मोटरसाइकिल को कथित तौर पर नशे में धुत्त एक नाबालिग लड़के द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार पोर्श कार ने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: 'मुझे कुछ भी याद नहीं है क्योंकि मैं नशे में था', पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट के आरोपी ने पुलिस से कहा
14 दिन की न्यायिक हिरासत
ससून अस्पताल के डॉ. अजय तावड़े, डॉ. श्रीहरि हलनौर, अतुल घटकांबले और अमर गायकवाड़ को जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वी आर कचारे की अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने सभी अरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तोवड़े, हलनौर एवं घटकांबले पर किशोर के माता-पिता के साथ मिलकर रक्त के नमूनों को बदलने की साजिश रचने का आरोप है। इन नमूनों से की जाने वाली जांच से यह पता लगाया जाना था कि हादसे के समय क्या उसने शराब का सेवन कर रखा था?
यह भी पढ़ें: पुणे में पोर्शे कार केस के आरोपी किशोर की मां भी गिरफ्तार, बेटे के सैंपल के बदले दिए अपने ब्लड सैंपल
पुलिस के अनुसार, गायकवाड़ ने आरोपी डॉक्टरों और किशोर के पिता के बीच बिचौलिये के रूप में काम किया था। जांच अधिकारी (आईओ) सुनील तांबे ने अदालत को बताया कि गायकवाड़ और एक अन्य कथित बिचौलिये अशफाक मकानदर की पुलिस हिरासत 10 जून को समाप्त हो रही थी, लेकिन उनकी भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद से गायकवाड़ की मजिस्ट्रेट हिरासत रिमांड (एमसीआर) की मांग की जा रही है।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
ओडिशा में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्र प्रतिबद्ध, ओडिशा पर्व में बोले PM मोदी
संभल हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान, बोले- 'जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई'
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
गुमनाम नायकों को सम्मानित करने के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी और द टाइम्स ग्रुप की पहल, दो महिला हेड कांस्टेबल को मिला टाइम्स नाउ हीरोज अवॉर्ड
'संभल हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ, चुनाव में धांधली से ध्यान हटाना चाहती थी' अखिलेश यादव का आरोप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited