बिहार के वैशाली में आंधी-बारिश नहीं सह पाया गंगा नदी पर बना पीपा पुल, यूं बह गया-VIDEO

Vaishali Bridge: राघोपुर के जमींदारी घाट पीपा पुल मंगलवार की दोपहर हुई तेज आंधी-बारिश में बह गया, इसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पीपा पुल तेज आंधी-बारिश में बह गया

बिहार के वैशाली में गंगा नदी पर बने अस्थायी पुल का हिस्सा तेज हवाओं के कारण बह गया, यह पुल राघोपुर को वैशाली जिला मुख्यालय से जोड़ता था, गंगा नदी पर निर्मित जमींदारी घाट पीपा पुल मंगलवार की दोपहर हुई तेज आंधी-बारिश में बह गया, इसके बहने से राघोपुर जिला मुख्यालय का हाजीपुर से सड़क का संपर्क भंग हो गया है वहीं अब आबादी के सामने यातायात की दिक्कत खड़ी हो गई है।
कहा जा रहा है कि पुल बहने से लोग अब छह महीने के लिए नाव पर निर्भर होने के लिए मजबूर हो गए हैं उन्हें जान हथेली पर रखकर नाव से ही यात्रा करना मजबूरी हो गई है।
वैशाली में दियारे के करीब तीन लाख आबादी रहती है और पुल के बह जाने से इस आबादी के सामने यातायात की समस्या उत्पन्न हो गई है, लोगों का कहना है कि इस बार यह पीपा पुल पांच महीने ही चल पाया।
End Of Feed