25 पैसे में ही लिख दी जाती थी दिल की सारी बात, महीनों करते थे खतों का इंतजार, ये हैं रोचक फैक्ट्स

Post Day 2022: दरअसल, भारतीय पोस्टल डे या नेशनल पोस्टल डे राष्ट्रीय स्तर पर देश के पोस्टल सिस्टम के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। संचार मंत्रालय के अधीन पोस्ट विभाग भारतीय पोस्ट सेवा का संचालन करता है।

Post Day 2022: वॉट्सऐप मैसेजिंग (WhatsApp Messaging) के दौर में भले ही हाथ से लिख कर भेजी जाने वाली चिट्ठियां नई पीढ़ी के लिए अब गुजरे हुए कल की बात हो गई हों, पर उस दौर में यह संचार का बेहद सरल, सटीक और सस्ता तरीका हुआ करती थीं।

हालांकि, संदेसा पहुंचने में थोड़ा वक्त लगता था, पर लिखने वाले से लेकर इसे पढ़ने वाले में बड़ी बेकरारी रहती थी। कभी 25 पैसे में दिल की सारी बात एक खत में बयान कर दी जाती थी। चूंकि, दुनिया में हर साल नौ अक्टूबर, 2022 को विश्व पोस्ट दिवस (World Post Day) मनाया जाता है, जबकि 10 अक्टूबर को हिंदुस्तान में नेशनल पोस्ट डे (National Post Day) मनता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कम्युनिकेशन के इस कमाल के जरिए से जुड़े रोचक और यादगार फैक्ट्स:

दरअसल, भारतीय पोस्टल डे या नेशनल पोस्टल डे राष्ट्रीय स्तर पर देश के पोस्टल सिस्टम के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। संचार मंत्रालय के अधीन पोस्ट विभाग भारतीय पोस्ट सेवा का संचालन करता है। मार्च, 2017 तक देश में कुल 1,54,965 पोस्ट ऑफिस थे, जबकि देश में 23 पोस्टल सर्किल हैं, जिनमें हर एक का चीफ पोस्टमास्टर जनरल होता है।

End Of Feed