Odisha Train Accident: 'डिसऑर्डर' के शिकार हो रहे घायल, कोई नींद से जाग रहा... तो कोई रो रहा तो कोई चिल्ला रहा..., 'गहरे जख्म' दे गया हादसा

Odisha Train Accident Survivors: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट के बाद हादसे में बचे कई लोग शारीरिक चोटों से उबर रहे हैं मगर उनमें पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर सामने आ रहा है।

ओडिशा ट्रेन हादसे के घायलों में पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर सामने आ रहा है

Balasore Train Accident Post Traumatic Sress Disorder: बालासोर रेल हादसे में बचे कई लोग शारीरिक चोटों से उबर रहे हैं, लेकिन कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती 105 मरीजों में से करीब 40 में 'पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर' (PTSD) की प्रवृत्ति दिख रही है डॉक्टर्स ने यह जानकारी दी, ध्यान रहे कि पीटीएसडी, किसी भयानक घटना का अनुभव करने या उससे गुजरने के बाद सामान्य हो पाने की विफलता वाला विकार है।

नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जसबंत महापात्रा ने कहा कि ट्रेन हादसे में बचे लोगों की मानसिक स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए अस्पताल ने सभी मरीजों की 'काउंसलिंग' शुरू कर दी है। डॉ. महापात्रा ने कहा कि जीवित बचे लोगों के दिमाग पर इस तरह की दुर्घटना का गंभीर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक था।

'कई घायल व्यक्ति भयभीत और कभी-कभी घबराए हुए देखे गए'

उन्होंने कहा, 'कई घायल व्यक्ति गंभीर रूप से तनावग्रस्त, भयभीत और कभी-कभी घबराए हुए देखे गए। हम उनकी काउंसलिंग कर रहे हैं और उनके परिवार के सदस्यों के साथ उनसे बात कर रहे हैं।'

End Of Feed