'खून हो रहा है चप्पा-चप्पा और तेजस्वी खा रहे हैं गोल गप्पा-गप्पा', पटना में तेजस्वी यादव का लगा पोस्टर

tejashwi yadav poster: पटना की सड़क पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ पोस्टर लगाए गए, पोस्टर के जरिए बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर निशाना साधा गया है।

पोस्टर में लिखा गया है, 'खून हो रहा है चप्पा-चप्पा और तेजस्वी खा रहे हैं गोल गप्पा-गप्पा

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बनने वाली 'हाथी कान पूरी ' की तस्वीर शेयर की थी।पिछले दो-तीन दिनों से तेजस्वी यादव का गोलगप्पा खाते तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस बीच मंगलवार को तेजस्वी यादव के नाम का एक पोस्टर लगाकर उप मुख्यमंत्री पर जोरदार कटाक्ष किया गया है।

पोस्टर में लिखा गया है, 'खून हो रहा है चप्पा-चप्पा और तेजस्वी खा रहे हैं गोल गप्पा-गप्पा, निवेदक प्रदेश की जनता गण'

इससे पहले सोमवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था, बिहार के किस क्षेत्र में 'हाथी कान पूरी' (आम बोलचाल में हाथी कान पूड़ी) परंपरागत रूप से परोसी जाती है? विशाल हाथी कान पूड़ी के साथ बुंदिया, कोहड़ा-घुघनी तथा आलू-बैंगन की सब्जी, मिश्रित चटनी एवं दही का स्वादिष्ट भोजन वर्णन से परे है।

इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमे वे 'हाथी कान पूरी' लिए हुए हैं।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

संबंधित खबरें

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

Follow Us:
End Of Feed