होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'खून हो रहा है चप्पा-चप्पा और तेजस्वी खा रहे हैं गोल गप्पा-गप्पा', पटना में तेजस्वी यादव का लगा पोस्टर

tejashwi yadav poster: पटना की सड़क पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ पोस्टर लगाए गए, पोस्टर के जरिए बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर निशाना साधा गया है।

tejasvi yadav postertejasvi yadav postertejasvi yadav poster

पोस्टर में लिखा गया है, 'खून हो रहा है चप्पा-चप्पा और तेजस्वी खा रहे हैं गोल गप्पा-गप्पा

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बनने वाली 'हाथी कान पूरी ' की तस्वीर शेयर की थी।पिछले दो-तीन दिनों से तेजस्वी यादव का गोलगप्पा खाते तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस बीच मंगलवार को तेजस्वी यादव के नाम का एक पोस्टर लगाकर उप मुख्यमंत्री पर जोरदार कटाक्ष किया गया है।

पोस्टर में लिखा गया है, 'खून हो रहा है चप्पा-चप्पा और तेजस्वी खा रहे हैं गोल गप्पा-गप्पा, निवेदक प्रदेश की जनता गण'

इससे पहले सोमवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था, बिहार के किस क्षेत्र में 'हाथी कान पूरी' (आम बोलचाल में हाथी कान पूड़ी) परंपरागत रूप से परोसी जाती है? विशाल हाथी कान पूड़ी के साथ बुंदिया, कोहड़ा-घुघनी तथा आलू-बैंगन की सब्जी, मिश्रित चटनी एवं दही का स्वादिष्ट भोजन वर्णन से परे है।

इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमे वे 'हाथी कान पूरी' लिए हुए हैं।

End Of Feed