भारतीय वायुसेना के 50 विमानों के साथ पहली बार रिपब्लिक डे फ्लाई पास्ट में उड़ान भरेगा प्रचंड
मार्चिंग कंटिजेंट में इस बार 144 चेयरमैन एयर वॉरियर्स और चार अधिकारी हिस्सा लेंगे और सबसे खास बात यह होगी कि इस मार्चिंग कंटिजेंट का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी करेंगी। स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी Mi 17 हेलीकॉप्टर की पायलट हैं और परेड को लीड करना सशक्त सेना में बढ़ती नारी शक्ति का प्रतीक मानती हैं
पहली बार रिपब्लिक डे फ्लाई पास्ट में उड़ान भरेगा प्रचंड
भारतीय वायु सेना इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 50 विमानों के साथ फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेगी जिसमें 23 लड़ाकू विमान और 18 हेलीकॉप्टर शामिल होंगे। 8 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और एक विंटेज एयरक्राफ्ट डकोटा भी वायुसेना को खास बनाएगा। पहली बार लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड भी भारतीय वायुसेना के फ्लाईपास्ट का हिस्सा बनेगा । अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ते हुए विमान अपनी मैन्यूवरिंग स्किल्स प्रदर्शित करेंगे। इनमें कुल मिलाकर 9 रफाल विमान भी शामिल होंगे । रफाल वर्टिकल चार्ली के साथ फ्लाईपास्ट का शोस्टॉपर साबित
होगा।
पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे गरुड़ कमांडो
भारतीय वायुसेना ने 26 जनवरी की परेड के लिए खास तैयारी की है जिसमें मार्चिंग कंटिजेंट, झांकी और फ्लाईपास्ट के साथ पहली बार एयरफोर्स के स्पेशल फोर्स गरुड़ कमांडो का दस्ता भी हिस्सा लेगा।
गरुड़ कमांडो का दस्ता वायुसेना की झांकी के साथ दो जिप्सी में अपनी आकर्षक यूनीफॉर्म में नजर आयेंगे।
'पावर बियोंड बाउंड्रीज' की थीम पर तैयार की गई है झांकी
भारतीय वायुसेना ने इस बार अपनी झांकी को "पावर बियोंड बाउंड्रीज" की थीम पर तैयार किया है जिसमें प्रचंड, एअरबस C295, नेत्रा, रडार सिस्टम समेत कई और आधुनिक हथियार देखने को मिलेंगे। इस झांकी पर 4 महिला अधिकारी होंगी जिनमें से एक फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मेघना भी मौजूद रहेंगी। इन महिलाओं का कहना है कि भारतीय वायुसेना में तेजी से बदलाव हो रहा है और हर पद पर महिलाओं की एंट्री भी खोल दी गई है जिससे भारतीय वायुसेना में महिलाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है।
एयरफोर्स का बैंड भी बेहद खास है
भारतीय वायु सेना के बैंड ने भी इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विशेष तैयारी की है इस साल भारतीय सेना का बांध 4 विशेषज्ञों विशेष दोनों पर विशेष धोने बजाएगा जिनमें से सभी भारतीय मूल की है पिछले 18 सालों से भारतीय वायु सेना के बैंड की अगुवाई करने वाले वारंट ऑफिसर अशोक कुमार का मानना है कि जब पहली बार परेड कर्तव्य पथ से गुजरेगी तो यह संगीत हर सुनने वाले को जोश और गर्व से भर देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम किया है। सीमाओं पर देश के वीरों का शौर्य, आत्मन...और देखें
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited