प्रगति मैदान की हुई कायापलट, IECC देगा चीन-जर्मनी को टक्कर, जानिए इसकी 8 खासियतें

ITPO कॉम्प्लेक्स के तैयार होने से भारत को एक विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला मीटिंग सेंटर मिला है जहां अंतर्राष्ट्रीय बैठकें और प्रदर्शनियां आयोजित की जा सकती हैं।

Pragati madain
Pragati Maidan Complex: नए भारत की सोच के साथ प्लान किया गया आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स अब बनकर तैयार है। ये सेंटर भारत में जी-20 नेताओं की बैठकों की मेजबानी करेगा। इसका उद्घाटन 26 जुलाई को होगा। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस परिसर का उद्घाटन करेंगे। इसके तैयार होने से भारत को एक विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला मीटिंग सेंटर मिला है जहां अंतर्राष्ट्रीय बैठकें आयोजित की जा सकती हैं।

जानिए क्या होंगी खासियतें

  • लगभग 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र के साथ प्रगति मैदान परिसर ने भारत के सबसे बड़े एमआईसीई (MICE- Meetings, Incentives, Conferences, Exhibitions) का खिताब अपने नाम किया है।
  • क्षेत्रफल के हिसाब से देखें तो पुनर्विकसित और आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में अपनी जगह बनाता है।
End Of Feed