Suraj Revanna Arrest: प्रज्जवल के भाई MLC सूरज रेवन्ना गिरफ्तार, पार्टी के एक कार्यकर्ता से कुकर्म करने का आरोप

Suraj Revanna Arrest News: सूरज रेवन्ना के खिलाफ कुछ दिन पहले पार्टी के एक कार्यकर्ता से कुकर्म करने के आरोप में शनिवार को मामला दर्ज किया गया था, अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Sooraj Revanna Arrest

प्रज्जवल के भाई MLC सूरज रेवन्ना गिरफ्तार

Suraj Revanna arrest: यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई JDS के MLC सूरज रेवन्ना के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। एक व्यक्ति ने शनिवार को हासन जिले के होलेनरसीपुरा पुलिस स्टेशन में सूरज रेवन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कराया उसने आरोप लगाया कि 16 जून को रेवन्ना के फार्महाउस पर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था।

शख्स ने पुलिस में शिकायत की थी कि होलेनरसीपुरा के विधायक एच. डी. रेवन्ना के सबसे बड़े बेटे 37 साल के सूरज रेवन्ना ने 16 जून की शाम को होलेनरसीपुरा तालुका के घन्नीकाडा स्थित अपने फार्महाउस में उसके साथ कुकर्म किया।

ये भी पढ़ें-प्रज्वल रेवन्ना के भाई को झूठे यौन उत्पीड़न मामले में फंसाने की धमकी, 2 करोड़ रुपये मांगने का आरोप

पुलिस ने शिकायत के आधार पर होलेनरसीपुरा शनिवार देर शाम जद(एस) एमएलसी के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता (आईपीसी) की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।

'सूरज ने मुझसे कहा कि तुम इस फार्महाउस में अकेले हो' शिकायतकर्ता ने कहा कि सूरज रेवन्ना ने उसे अपने फार्महाउस पर बुलाया था और उसने जबरदस्ती उसे चूमा और उसके होंठ और गालों को काट लिया उन्होंने आरोप लगाया कि सहयोग न करने पर सूरज रेवन्ना ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।व्यक्ति ने शिकायत में कहा, सूरज ने मुझसे कहा कि तुम इस फार्महाउस में अकेले हो। तुम मेरे और हमारे परिवार के बारे में नहीं जानते। उसने मुझे सहयोग न करने पर जान से मारने की धमकी दी।

सूरज रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था

बता दें इससे पहले, जनता दल (सेक्युलर) के एक कार्यकर्ता और उसके रिश्तेदार पर पार्टी के विधान पार्षद सूरज रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न का झूठा मामला दर्ज करने की धमकी देकर कथित तौर पर रुपये ऐंठने की कोशिश करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी थी। सूरज रेवन्ना के करीबी सहयोगी शिवकुमार ने शुक्रवार को इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके आधार पर चेतन के.एस. और उसके रिश्तेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। चेतन ने भी शुक्रवार को पुलिस को शिकायत दी, जिसमें उसने सूरज रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited