कारगिल युद्ध में शहीद पिता के सपने को किया पूरा, IIM छोड़ा, अब ज्वाइन करेगा IMA, बेहद मुश्किल रही राह, पर हार ना मानी

Son of Kargil Martyr Success:प्रज्वल के लिए आईएमए में जगह बनाना आसान नहीं था। चयनित होने के लिए उन्होंने नौ सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार का सामना किया। उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में एसएसबी पास किया था। उन्होंने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) भी क्रैक किया था।

प्रज्वल के लिए IMA में जगह बनाना आसान नहीं था, लेकिन उसने हार नहीं मानी

Kargil Martyr Son Prajwal Samrit Success: कारगिल युद्ध के शहीद लांस नायक कृष्णजी समरित के बेटे प्रज्वल समरित (Prajwal Samrit) अगले महीने भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में शामिल होने के लिए तैयार हैं। प्रज्वल जून के पहले सप्ताह में देहरादून में आईएमए में जेंटलमैन कैडेट के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने सिर्फ अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए दो भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) के प्रस्तावों के बजाय IMA को चुना।

प्रज्वल ने TOI को बताया, 'यह मेरा आखिरी प्रयास था इसलिए मुझे एक मजबूत बैकअप योजना तैयार करनी थी। मैंने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) को क्रैक किया और इस महीने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर और कोझीकोड से ऑफर मिला।'

गौरतलब है कि प्रज्वल के बड़े भाई कुणाल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। जब प्रज्वल के जन्म से 45 दिन पहले कृष्णजी की मृत्यु हो गई। प्रज्वल की मां सविता ने कहा कि उनके पति ने ठान लिया था कि उनका एक बेटा उनके सपने को पूरा करेगा।

End Of Feed