कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष को दिखाया आईना, पूछा- संसद भवन का उद्घाटन क्या पाक का PM करेगा?

Parliament new building news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह के लिए विपक्ष को न्योता भेजा गया है लेकिन कांग्रेस सहित विपक्ष के 19 दलों ने कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा की है। विपक्ष नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों कराने की मांग कर रहा है।

नई संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होगा।

Pramod Krishnam : संसद की नई इमारत के उद्घाटन पर सत्ता एवं विपक्ष में मची रार के बीच कांग्रेस नेता प्रमोद कृ्ष्णम ने बड़ा बयान दिया है। विपक्ष के रुख पर सवाल खड़े हुए कृष्णम ने गुरुवार को पूछा कि हिंदुस्तान की संसद का उद्घाटन यदि भारत का प्रधानमंत्री नहीं करेगा तो क्या पाकिस्तान का पीएम करेगा? कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद, राष्ट्रपति भवन देश की धरोहर हैं। ऐसी धरोहरें किसी एक पार्टी की नहीं होतीं।

'किसी पार्टी के नहीं होते संसद, राष्ट्रपति भवन'

मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा, 'भारत की संसद देश की धरोहर है। यह भाजपा या किसी पार्टी की नहीं है। हम सरकार की नीतियों का विरोध कर सकते हैं। हिंदुस्तान की संसद का उद्घाटन यदि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं करेगा तो क्या पाकिस्तान का पीएम करेगा? संसद, राष्ट्रपति भवन किसी पार्टी के नहीं होते। ये भवन पूरे देश के होते हैं।'

28 मई को संसद की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे PM

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह के लिए विपक्ष को न्योता भेजा गया है लेकिन कांग्रेस सहित विपक्ष के 19 दलों ने कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा की है। विपक्ष नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों कराने की मांग कर रहा है। विपक्ष के इस रुख पर भाजपा हमलावर है। उद्घाटन समारोह को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

End Of Feed