राहुल गांधी के अध्यादेश फाड़े जाने की खबर से गुस्से में थे प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने किया खुलासा
Pranab Mukherjee: अप्रैल 2013 केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने एक अध्यादेश पेश किया था जिसमें दोषी सांसदों और विधायकों को अयोग्य ठहराने वाले नियम को पलटने का प्रावधान था।
प्रणब मुखर्जी की यादें
Pranab Mukherjee: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता के अनुभवों को लेकर अपनी किताब में कई खुलासे किए हैं। इन्हीं में से एक वाकया कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सजायाफ्ता सांसदों-विधायकों को चुनाव लड़ने से जुड़ा अध्यादेश फाड़े जाने का है। शर्मिष्ठा ने कहा कि प्रणब मुखर्जी भी प्रस्तावित अध्यादेश का विरोध कर रहे थे, जिसकी कॉपी राहुल गांधी ने सितंबर 2013 में एक संवाददाता सम्मेलन में फाड़ दी थी, लेकिन उन्हें (प्रणब) लगता था कि इस पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार को अपनी पुस्तक "प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स" के लॉन्च पर कहा कि मैंने ही उन्हें अध्यादेश फाड़ने के बारे में खबर दी थी। वह (प्रणब मुखर्जी) बहुत गुस्से में थे।
राहुल की थी अपरिपक्वता
शर्मिष्ठा ने कार्यक्रम में कहा, कोई भी इस बात से सहमत होगा कि राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश को खारिज करना बेहद अहंकारी और राजनीतिक रूप से अपरिपक्वता थी। मेरे पिता भी अध्यादेश के खिलाफ थे, लेकिन उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसा करने वाले कौन होते हैं? वह कैबिनेट का हिस्सा भी नहीं थे।
दागी सांसदों-विधायकों को बचाने वाला अध्यादेश
अप्रैल 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि न्यूनतम दो साल की सजा वाले सांसदों और विधायकों को अपील के लिए तीन महीने का समय दिए बिना तुरंत सदन से अयोग्य घोषित कर दिया जाना चाहिए। तब केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने एक अध्यादेश पेश किया जिसमें दोषी सांसदों और विधायकों को अयोग्य ठहराने वाले नियम को पलटने का प्रावधान था। राहुल गांधी खुले तौर पर अपनी पार्टी के फैसले के खिलाफ सामने आए और इस कदम को पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अध्यादेश को फाड़कर फेंक देना चाहिए और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए उन्होंने इसकी कॉपी फाड़ दी।
प्रणब मुखर्जी और इंदिरा गांधी
शर्मिष्ठा ने कहा, मेरे पिता कहा करते थे कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ उनका कार्यकाल उनके राजनीतिक जीवन का स्वर्णिम काल था। मैं व्यक्तिगत रूप से और एक कांग्रेस समर्थक के रूप में सोचता हूं कि हमें उस संदर्भ और परिस्थितियों को भी समझना चाहिए, जिसके कारण आपातकाल लगाया गया। वह इंदिरा जी ही थीं जिन्होंने बाद में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की घोषणा भी की। और कांग्रेस का सफाया हो गया। इंदिरा गांधी के प्रति बाबा की निष्ठा हमेशा बहुत स्पष्ट थी। आपातकाल के बाद वह हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहे। जैसे पुराने बंधन टूट रहे थे। नए बंधन बनाए गए। अगर कोई राजनीतिक व्यक्तित्व है जिसके प्रति मेरे पिता की व्यक्तिगत निष्ठा थी तो वह इंदिरा गांधी थीं। उन्होंने हमेशा कहा कि यह पार्टी के लिए स्वर्णिम काल था। वह उनसे बहुत प्रभावित हुईं। शर्मिष्ठा ने कहा कि इंदिरा जी ने उन्हें कई मौके दिए।
प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी
शर्मिष्ठा ने यह भी कहा कि देश के राष्ट्रपति के रूप में उनके पिता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टीम के रूप में काम किया। यह भारत के राष्ट्रपति की संवैधानिक भूमिका और पद की सीमाओं के बारे में मेरे पिता की व्याख्या है। उन्होंने शासन/कार्यपालिका में कोई हस्तक्षेप नहीं किया। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि मैं हस्तक्षेप नहीं करूंगा। उन्होंने एक टीम के रूप में काम करने का प्रयास किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'सैफ अली पर हमले में बांग्लादेशी घुसपैठिए के शामिल होने की बात जानकर केजरीवाल हैं चुप', भाजपा का तंज
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
White T-Shirt : राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited