Bihar News: शराबबंदी को लेकर नीतीश पर बरसे Pk,लालू के लाल तेजस्वी को भी लिया निशाने पर

Prashant Kishor News: बिहार में शराबबंदी को लेकर प्रशांत किशोर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं तो वहीं उन्होंने राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा है।

प्रशांत किशोर ने शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, आजकल विश्व भर में लोग अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से घर बैठे खरीदारी करते हैं, उसके लिए उन्हें दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं होती। ठीक वैसे ही नीतीश कुमार ने अपनी इंजीनियरिंग बुद्धि से बिहार में शराब की दुकान बंद करके होम डिलीवरी चालू करवा दी है। अब ₹100 की शराब ₹400 में घर-घर होम डिलीवरी पर आती है। जिससे बिहार के राजस्व का 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है।'

प्रशांत किशोर ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि अगर राजनीतिक परिस्थितियां बदली तो नीतीश कुमार को बदलने में देर नहीं लगेगी साल 2015 में नीतीश कुमार ने सदन में कहा था 'मैं मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा' और फिर उसके बाद क्या हुआ सबने देखा। वहीं अब अगर भविष्य में नीतीश को जरूरत पड़ी तो उन्हें गठबंधन बनाने और बीजेपी में शामिल होने में एक मिनट भी नहीं लगेगा।

'चाचा-भतीजा में भतीजे की व्यक्तिगत पहचान केवल इतनी है की वे लालू यादव के बेटे '

तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर बोले कि चाचा-भतीजा में भतीजे की व्यक्तिगत पहचान केवल इतनी है की वे लालू यादव के बेटे हैं। तेजस्वी यादव ने शिक्षा ,खेलकूद या अन्य कोई सामाजिक कार्य या किसी भी क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसका संज्ञान लिया जाए। जिस जंगलराज को खत्म करने के नाम पर नीतीश कुमार यहां काम कर रहे हैं उसी को फिर पीछे के दरवाजे से घुसाने की कोशिश कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited