आपके आका भी मुझसे ही सलाह लेते रहे- 'बिहारियों का DNA' खराब वाले बयान पर नए तेलंगाना CM को PK की दो टूक

किशोर ने आगे बताया कि देखिए जब आपकी और हमारी ये दुर्दशा है कि हमारे बच्चों को मजबूरी में बाहर नौकरी करनी पड़ती है, मजदूरी करनी होती है और धक्का खाना पड़ता है, तो जहां आप जाएंगे तो वहां के लोग तो आपकी इज्जत नहीं करेंगे।

कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बात करते हुए तेलंगाना के नए सीएम रेवंत रेड्डी। (फाइल)

'बिहारियों का डीएनए' खराब वाले बयान पर तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने घेरा है। उन्होंने दो टूक कहा है कि उनके (रेड्डी) आका भी बिहार के लड़के यानी उनसे (पीके) से ही सलाह लेते रहे हैं।

गुरुवार (सात दिसंबर, 2023) को सूबे के दरभंगा में मीडिया से बात करते हुए जन सुराज के संस्थापक पीके बोले- बिहारियों की बुद्धिमत्ता के लिए रेड्डी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। हम लोग अपने बच्चों को यहीं पढ़ा पाते...यहीं रोजगार मिलता तो किसी रेड्डी कि कहां हिम्मत होती ऐसे बयान देने की।

किशोर ने आगे बताया कि देखिए जब आपकी और हमारी ये दुर्दशा है कि हमारे बच्चों को मजबूरी में बाहर नौकरी करनी पड़ती है, मजदूरी करनी होती है और धक्का खाना पड़ता है, तो जहां आप जाएंगे तो वहां के लोग तो आपकी इज्जत नहीं करेंगे।

End Of Feed