जन सुराज के लिए 200 करोड़ जुटाएंगे प्रशांत किशोर, बिहार के लोगों से मांगेगे 100-100 रुपये का चंदा

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले 13 करोड़ जनसंख्या वाले बिहार में सिर्फ दो करोड़ लोग 100-100 रुपए जन सुराज पार्टी को दें, जिससे चुनाव लड़ा जा सके। अगर ऐसा होता है तो जन सुराज पार्टी के पास 200 करोड़ रुपए हो जाएगा।

Prashant Kishor

Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार कहा कि चुनाव के लिए बिहार के दो करोड़ लोगों से 100-100 रुपए मांगेंगे। यह स‍िलस‍िला दो अक्‍टूबर से शुरू होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी तक जन सुराज पार्टी के अभियान को, जिन लोगों की मैंने प‍िछले 10 सालों में मदद की है, उनसे पैसा मांगकर चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बिहार में कोई नहीं कह सकता कि हम लूटे पैसे से पार्टी चला रहे हैं। अन्य राजनीतिक दल जहां भू-माफिया और खनन-माफिया के माध्यम से लोगों को लूट कर पार्टी चला रहे हैं, वहीं हम लोगों के दिए पैसे से पार्टी चला रहे हैं। उन्होंने कहा क‍ि ब‍िहार में गरीब से गरीब व्यक्ति को भी क‍िसी से डरने की जरूरत नहीं है। उसे चुनाव लड़ने के लिए पैसा जन सुराज पार्टी देगी।

दो करोड़ लोग दें 100-100 रुपये

प्रशांत किशोर ने कहा कि दो अक्टूबर से हम ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले 13 करोड़ जनसंख्या वाले बिहार में सिर्फ दो करोड़ लोग 100-100 रुपए जन सुराज पार्टी को दें, जिससे चुनाव लड़ा जा सके। अगर ऐसा होता है तो जन सुराज पार्टी के पास 200 करोड़ रुपए हो जाएगा। बता दें कि मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने मंगलवार को एक कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी जन सुराज पार्टी में शामिल हुए। यादव पांच बार झंझारपुर से सांसद रहे हैं और अब उनका जनसुराज में शामिल होना आरजेडी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

End Of Feed