बिहार में नीतीश का क्या होगा भविष्य? PK ने की भविष्यवाणी, कहा- ये आदमी निहायती धूर्त

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है। जनता आज असहाय महसूस कर रही है। नीतीश कुमार खुद को चतुर समझ रहे हैं, लेकिन ये आदमी चतुर नहीं निहायत धूर्त आदमी है। जो पूरे बिहार की 13 करोड़ की जनता को मूर्ख बनाकर ठग रहा है।

Prashant Kishor

प्रशांत किशोर

Bihar Politics: जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और जदयू को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। नीतीश के पाला बदलकर एनडीए में शामिल होने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव में जदयू के 20 से भी कम विधायक चुनकर आएंगे। उन्होंने कहा, अगर जदयू के 20 से ज्यादा विधायक जीतते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।

इस दौरान प्रशांत किशोर ने नीतीश पर जमकर निशाना साधा। मंगलवार को उन्होंने खुलकर कहा कि यह आदमी चतुर नहीं, निहायती धूर्त है। वे बिहार के लोगों को ठग रहे हैं। अगले चुनाव में बिहार की जनता ब्याज समेत इनका हिसाब करेगी।

बिहार की जनता बेवकूफ नहीं

प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है। जनता आज असहाय महसूस कर रही है। नीतीश कुमार खुद को चतुर समझ रहे हैं, लेकिन ये आदमी चतुर नहीं निहायत धूर्त आदमी है। जो पूरे बिहार की 13 करोड़ की जनता को मूर्ख बनाकर ठग रहा है। अगले चुनाव में बिहार की जनता ब्याज समेत इनका हिसाब करेगी। प्रशांत किशोर ने दावे के साथ कहा कि अगर किसी एक नेता के खिलाफ जनता में सबसे ज्यादा गुस्सा है, तो वे नीतीश कुमार हैं। आप किसी भी वर्ग से, सामान्य नेता से, जनता से बात कीजिए, नीतीश कुमार के अपने समर्थक, वोटर और पार्टी के नेताओं से बात कीजिए, हर आदमी आज नीतीश कुमार के खिलाफ अपशब्द और गलत बात कह रहा है। उन्होंने साफ कहा कि लोकसभा चुनाव में हारने के डर से ये भाजपा की शरण में गए हैं। अगर, मोदी जी और भाजपा का साथ नहीं रहा तो खाता भी नहीं खुलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited