होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'राहुल गांधी ने सांसद को धक्का मारा, मुझे चोट लगी', BJP MP सारंगी का आरोप, कांग्रेस सांसद ने दी सफाई

Rahul Gandhi : संसद में पक्ष-विपक्ष की लड़ाई धक्का-मुक्की तक पहुंच गई है। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने गुरुवार को सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी।

Rahul gandhiRahul gandhiRahul gandhi

संसद में राहुल गांधी पर आरोप।

Rahul Gandhi : संसद में पक्ष-विपक्ष की लड़ाई धक्का-मुक्की तक पहुंच गई है। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने गुरुवार को सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रताप सारंगी को सुरक्षा कर्मी व्हील चेयर पर बिठाकर बाहर निकाल रहे हैं। इस दौरान सारंगी कहते हैं कि 'राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा। वह सांसद उनके ऊपर गिर फिर वह भी नीचे गिर पड़े। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का मारा। इसके बाद वह सांसद मुझ पर गिर पड़ा।' वीडियो में सारंगी के सिर में चोट नजर आया है। वहीं, सारंगी को चोट लगने पर राहुल गांधी ने कहा कि 'भाजपा के सांसदों ने उन्हें रोका था। उन्हें संसद के भीतर जाने से रोका जा रहा था। भाजपा के सांसद उन्हें धकेल और धमका रहे थे।'

सांसद को धक्का मारने पर भाजपा प्रवक्ता एवं एमपी संबित पात्रा ने राहुल गांधी की आलोचना की। पात्रा ने कहा कि 'राहुल गांधी का अहंकार और गुंडागर्दी चरम पर है। एक वरिष्ठ सांसद के साथ राहुल गांधी का यह व्यवहार अत्यंत निंदनीय है।

राहुल गांधी ने अपनी सफाई में क्या कहा

वहीं, राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, 'इस घटना का वीडियो शायद आपके कैमरे में होगा। मैं गेट से अंदर संसद में जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने मुझे धक्का दिया और धमकाया। इसके बाद यह घटना हुई। हां, धक्का-मुक्की की घटना हुई है। मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया जा रहा था लेकिन हम इससे परेशान नहीं हुए। भाजपा के सांसद हमें अंदर जाने से रोक रहे थे। मुख्य बात यह है कि ये संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी का अपमान कर रहे हैं।'

End Of Feed