Prayagraj Agra Vande Bharat: जनवरी से पटरी पर दौड़ेगी प्रयागराज-आगरा वंदे भारत ट्रेन, जानिए किराये से लेकर स्टॉपेज तक सबकुछ

Prayagraj Agra Vande Bharat: प्रयागराज-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज टूंडला, इटावा और कानपुर रेलवे स्टेशनों पर होगा। इसे आगरा रेलवे डिवीजन के लोको पायलट और गार्ड द्वारा संचालित किया जाएगा।

आगरा-प्रयागराज वंदे भारत जनवरी से होगी शुरू

Prayagraj Agra Vande Bharat: प्रयागराज-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नए साल में शुरू हो जाएगी। जनवरी 2024 में माघ मेले से पहले लोग को प्रयागराज-आगरा मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर सकेंगे। भारतीय रेलवे ने कहा है कि वह जल्द ही प्रयागराज और आगरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन करेगा। विशेष रूप से, उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) का प्रयागराज जोन 11 कोचों वाली भगवा रंग की वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन करेगा। इसकी स्पीड 180 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

प्रयागराज-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा समय

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में केवल साढ़े चार घंटे का समय लेगी। जिससे तीर्थयात्रियों के लिए माघ मेला और कुंभ मेला जैसे धार्मिक त्योहारों में भाग लेना और उसी दिन वापस लौटना आसान हो जाएगा।

End Of Feed