महाकुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट का होगा कायाकल्प, बेहतरीन सुविधाओं के लिए 175 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार

Prayagraj Airport: प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट का कायाकल्प किया जाएगा। 175 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किये जाने की योगी सरकार की योजना है। इसके लिए कार्य शुरू हो चुका है।

प्रयागराज एयरपोर्ट का योगी सरकार करेगी कायाकल्प

Prayagraj Airport: कुंभ नगरी प्रयागराज को देश के अलग-अलग शहरों से वायु मार्ग से जोड़ने के लिए योगी सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों से महाकुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट का कायाकल्प होने जा रहा है। एयर कनेक्टिविटी से लेकर टर्मिनल के विस्तार और फ्लाइट्स की संख्या में प्रयागराज एयरपोर्ट ने कई शहरों के एयरपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है।

Prayagraj Airport: 175 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का होगा पुनर्विकास

प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में दूसरे देशों से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट का कायाकल्प किया जा रहा है। एयरपोर्ट के निदेशक आरआर पांडेय के मुताबिक़ महाकुम्भ को देखते हुए एयरपोर्ट का 175 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किये जाने की सरकार की योजना है। इसके लिए कार्य शुरू हो चुका है। अगले महीने इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो जायेगी ।

Prayagraj Airport: पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज की संख्या में होगा विस्तार

पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज विमान के दरवाजे को हवाई अड्डे के टर्मिनल से जोड़ता है। एयरपोर्ट में उड़ानों की आवाजाही का विस्तार होने के साथ पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज की संख्या भी बढ़ाना आवश्यक हो जाता है । प्रयागराज एयरपोर्ट के उप महाप्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह बताते हैं कि प्रयागराज एयरपोर्ट से मौजूदा समय में एयरोब्रिज की संख्या 2 है। महाकुम्भ के पहले इनकी संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी । प्रयागराज एयरपोर्ट के इस विस्तारीकरण के बाद 6 एयरोब्रिज वाला यह यूपी का पहला एयरपोर्ट बन जाएगा ।

End Of Feed