प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद का भांजा मोहम्मद जका हुआ गिरफ्तार, 10 लाख रुपए की रंगदारी मामले में था वांछित
Prayagraj Crime: प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के भांजे मोहम्मद जका को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। मोहम्मद जका कई महीनों से फरार चल रहा था।

माफिया अतीक अहमद के भांजे मोहम्मद जका को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Prayagraj Crime News: माफिया अतीक अहमद के भांजे मोहम्मद जका को प्रयागराज की पुरामुफ्ती पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। मोहम्मद जका 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और मारपीट के मुकदमे में वांछित था। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज पुलिस कई महीनों से मोहम्मद जका की तलाश कर रही थी। इसी मामले में आरोपी मोहम्मद जका का पिता मोहम्मद अहमद 3 साल पहले जेल भी जा चुका है। बता दें कि करेली के साबिर हुसैन ने जुलाई 2023 में पूरामुफ्ती थाने में FIR दर्ज कराई थी। एफआईआर में अतीक अहमद के रिश्तेदार मारियाडीह निवासी मोहम्मद अहमद सहित आधा दर्जन लोगों पर 10 लाख रुपए की रंगदारी और मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद अहमद सहित तीन आरोपियों को जेल भेजा था। वहीं इस मामले में मोहम्मद जका फरार चल रहा था।
पुलिस ने घेराबंदी कर फरार चल रहे जका को किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना प्रभारी मनोह सिंह ने बताया कि गुरुवार को मोहम्मद जका के बारे में इनपुट मिला था कि वह मारियाडीह में मौजूद है। जिसके बाद हमने बिना देरी किए इलाके की घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाना है। उन्होंने इस दौरान बताया कि मोहम्मद जका कार के जरिए भागने की फिराक में भी था। इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

जम्मू में भारत-पाक सीमा पर बिखरा रंग और गुलाल; सुरक्षाबलों ने जमकर खेली होली

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं पर लोहे की रॉड से हमला; 5 घायल, हमलावर गिरफ्तार

Gujarat Fire VIDEO: भरूच में 5 कबाड़ गोदाम जलकर हुए राख, काले धुएं का दिख रहा गुबार

पाकिस्तानी एजेंट को भेज रहा था गोपनीय दस्तावेज; ATS ने चार्जमैन का कुछ यूं खोला कच्चा चिट्ठा, Facebook से होती थी डील

कड़ी सुरक्षा के बीच जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, मस्जिदों में भी अता की गई नमाज, संभल के इम्तेहान में पास हुआ पुलिस-प्रशासन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited