होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद का भांजा मोहम्मद जका हुआ गिरफ्तार, 10 लाख रुपए की रंगदारी मामले में था वांछित

Prayagraj Crime: प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के भांजे मोहम्मद जका को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। मोहम्मद जका कई महीनों से फरार चल रहा था।

​Atiq Ahmed Nephew Mohammad Zaka Arrested​​Atiq Ahmed Nephew Mohammad Zaka Arrested​​Atiq Ahmed Nephew Mohammad Zaka Arrested​

माफिया अतीक अहमद के भांजे मोहम्मद जका को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prayagraj Crime News: माफिया अतीक अहमद के भांजे मोहम्मद जका को प्रयागराज की पुरामुफ्ती पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। मोहम्मद जका 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और मारपीट के मुकदमे में वांछित था। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज पुलिस कई महीनों से मोहम्मद जका की तलाश कर रही थी। इसी मामले में आरोपी मोहम्मद जका का पिता मोहम्मद अहमद 3 साल पहले जेल भी जा चुका है। बता दें कि करेली के साबिर हुसैन ने जुलाई 2023 में पूरामुफ्ती थाने में FIR दर्ज कराई थी। एफआईआर में अतीक अहमद के रिश्तेदार मारियाडीह निवासी मोहम्मद अहमद सहित आधा दर्जन लोगों पर 10 लाख रुपए की रंगदारी और मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद अहमद सहित तीन आरोपियों को जेल भेजा था। वहीं इस मामले में मोहम्मद जका फरार चल रहा था।

पुलिस ने घेराबंदी कर फरार चल रहे जका को किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना प्रभारी मनोह सिंह ने बताया कि गुरुवार को मोहम्मद जका के बारे में इनपुट मिला था कि वह मारियाडीह में मौजूद है। जिसके बाद हमने बिना देरी किए इलाके की घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाना है। उन्होंने इस दौरान बताया कि मोहम्मद जका कार के जरिए भागने की फिराक में भी था। इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed