नसाउ मेमोरियल में होगा PM मोदी का मेगा शो, चमकाया जा रहा स्टेडियम, 24,000 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
PM Modi US Visit : पीएम के कार्यक्रम का नाम 'मोदी एंड यूएस : प्रोग्रेस टूगेदर' दिया गया है। आयोजकों का कहना है कि यह समारोह भारत और अमेरिका के करीबी संबंधों, अमेरिकी-भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे रिश्ते को बताएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और अमेरिका एवं भारत की प्रमुख हस्तियां शिरकत करेंगी।

22 सितंबर को प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे पीएम।
- 22 सिंतबर को लॉन्ग आइलैंड के नसाउ स्टेडियम में पीएम मोदी का कार्यक्रम
- प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम, लोगों में काफी उत्साह
- न्यूयॉर्क सिटी से करीब 11 किलोमीटर दूर है यह जगह, यहां बड़े कार्यक्रम होते हैं
PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिनों की अमेरिकी यात्रा पर शनिवार को रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा 21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक तीन दिनों का है। पीएम का यह दौरा काफी व्यस्त है। कई बैठकें और मुलाकातें होनी हैं। वह संयुक्त राष्ट्र के एक सत्र को भी संबोधित करने वाले हैं। क्वाड सम्मेलन होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठकें होंगी। रक्षा सहयोग के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण करार और समझौते हो सकते हैं।
22 सितंबर को प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे पीएम
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम 22 सितंबर को नसाउ वेटरंस मेमोरियल कॉलेजियम में होगा। यह कॉलेजियम काफी विशाल है। पीएम मोदी के लिए इस कार्यक्रम के लिए यहां जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पीएम के इस कार्यक्रम को देखने के लिए प्रवासी भारतीयों और अमेरिकी लोगों में भारी उत्साह है। बताया जा रहा है कि इस समारोह में आने के लिए करीब 24,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। हालांकि, इस स्टेडियम की क्षमता 15,000 लोगों की है।
'मोदी एंड यूएस : प्रोग्रेस टूगेदर'
पीएम के कार्यक्रम का नाम 'मोदी एंड यूएस : प्रोग्रेस टूगेदर' दिया गया है। आयोजकों का कहना है कि यह समारोह भारत और अमेरिका के करीबी संबंधों, अमेरिकी-भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे रिश्ते को बताएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और अमेरिका एवं भारत की प्रमुख हस्तियां शिरकत करेंगी। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कम से कम 42 राज्यों से भारतीय अमेरिकी पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें- PM Modi USA Visit: पीएम मोदी अमेरिका के लिए हुए रवाना; क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग; UN महासभा को करेंगे संबोधित
पीएम को देखने के लिए लोग उत्साहित
अमेरिका प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्य प्रकाश शांतिलाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। वह भारत के बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक हैं और दुनिया भर में उनकी लोकप्रियता है। समारोह में गुजराती समुदाय से 5000 से 10000 के बीच लोग आएंगे और पीएम से मिलेंगे। मौका मिला तो हम उनसे बात भी करेंगे। प्रवासी भारतीय समुदाय के आरव वर्मा ने कहा कि वह पीएम को देखने के लिए काफी रोमांचित हैं। उन्होंने भारत के लिए बहुत अच्छा काम किया है।
63 एकड़ में फैला है मेमोरियल
न्यूयॉर्क सिटी से करीब 11 किलोमीटर दूर नसाउ स्टेडियम में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं। इसकी गिनती न्यूयॉर्क के आस-पास बड़े स्टेडियम में होती है। 1972 से इसमें कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हुआ। यह स्टेडियम 63 एकड़ में है। पहले यह सेना का एयरफील्ड था। फिर इसे एयरबेस का रूप दिया गया। इस कॉलेजियम में खेल, कंसर्ट, बड़ी प्रदर्शनियों और ट्रेड शोज का आयोजन होता रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा ने रात 2 बजे दी मंजूरी; पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े? जानिए सबकुछ

लालू यादव इलाज के लिए पटना से दिल्ली पहुंचे, AIIMS में भर्ती; जानें अब कैसी है तबीयत

'लोग आते-जाते रहेंगे...' मोहन भागवत ने कहा- आधुनिक युग में शिवाजी महाराज हैं RSS के आदर्श

Asaram Bapu: आसाराम बापू को झटका! अंतरिम जमानत पर 7 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

Japan Earthquake: जापान के क्यूशू में 6.0 तीव्रता का भूकंप, म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कुछ दिन बाद आई आपदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited