नसाउ मेमोरियल में होगा PM मोदी का मेगा शो, चमकाया जा रहा स्टेडियम, 24,000 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

PM Modi US Visit : पीएम के कार्यक्रम का नाम 'मोदी एंड यूएस : प्रोग्रेस टूगेदर' दिया गया है। आयोजकों का कहना है कि यह समारोह भारत और अमेरिका के करीबी संबंधों, अमेरिकी-भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे रिश्ते को बताएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और अमेरिका एवं भारत की प्रमुख हस्तियां शिरकत करेंगी।

22 सितंबर को प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे पीएम।

मुख्य बातें
  • 22 सिंतबर को लॉन्ग आइलैंड के नसाउ स्टेडियम में पीएम मोदी का कार्यक्रम
  • प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम, लोगों में काफी उत्साह
  • न्यूयॉर्क सिटी से करीब 11 किलोमीटर दूर है यह जगह, यहां बड़े कार्यक्रम होते हैं
PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिनों की अमेरिकी यात्रा पर शनिवार को रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा 21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक तीन दिनों का है। पीएम का यह दौरा काफी व्यस्त है। कई बैठकें और मुलाकातें होनी हैं। वह संयुक्त राष्ट्र के एक सत्र को भी संबोधित करने वाले हैं। क्वाड सम्मेलन होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठकें होंगी। रक्षा सहयोग के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण करार और समझौते हो सकते हैं।

22 सितंबर को प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे पीएम

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम 22 सितंबर को नसाउ वेटरंस मेमोरियल कॉलेजियम में होगा। यह कॉलेजियम काफी विशाल है। पीएम मोदी के लिए इस कार्यक्रम के लिए यहां जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पीएम के इस कार्यक्रम को देखने के लिए प्रवासी भारतीयों और अमेरिकी लोगों में भारी उत्साह है। बताया जा रहा है कि इस समारोह में आने के लिए करीब 24,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। हालांकि, इस स्टेडियम की क्षमता 15,000 लोगों की है।

'मोदी एंड यूएस : प्रोग्रेस टूगेदर'

पीएम के कार्यक्रम का नाम 'मोदी एंड यूएस : प्रोग्रेस टूगेदर' दिया गया है। आयोजकों का कहना है कि यह समारोह भारत और अमेरिका के करीबी संबंधों, अमेरिकी-भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे रिश्ते को बताएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और अमेरिका एवं भारत की प्रमुख हस्तियां शिरकत करेंगी। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कम से कम 42 राज्यों से भारतीय अमेरिकी पहुंचेंगे।
End Of Feed