उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी शुरू, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए

उत्तराखंड में नवम्बर/दिसम्बर 2023 में होने वाले इस इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी जी से अनुरोध किया है।

CM Dhami

उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी शुरू

Global Investors Summit: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों के संबंध में सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन्वेस्टर्स समिट की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। उत्तराखंड में नवम्बर/दिसम्बर 2023 में होने वाले इस इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है।

उत्तराखंड में कार्य करने की अनेक संभावनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में कार्य करने की अनेक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने का यह हमारे पास अच्छा अवसर है। राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए अच्छे वातावरण के साथ ही बेहतर मानव संसाधन भी है। राज्य में अधिक से अधिक निवेशक आएं, इसके लिए मजबूत नई औद्योगिक नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में हवाई, रेल एवं सड़क कनेक्टिविटी का जिस तेजी से विस्तार हो रहा है, यह औद्योगिक जगत के लोगों को देवभूमि उत्तराखंड आने के लिए आकर्षित कर रहा है।

राज्य में निवेश के लिए रोड शो का आयोजन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत 2 रोड शो अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर और 6 रोड शो राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित हैं। इसके अलावा मसूरी व रामनगर में मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन भी प्रस्तावित है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत राज्य में पर्यटन, उद्योग, आईटी, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में राज्य में निवेश के लिए रोड शो एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडे, एमडी सिडकुल रोहित मीणा और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited