अमृतपाल सिंह को पकड़ने की तैयारी तेज, खुफिया एजेंसियों का दावा- ISI से भी कनेक्शन

Amritpal Singh news: अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने अपना शिकंजा कस दिया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक उसका संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी है।

Amritpal Singh news: पंजाब वारिस दे के मुखिया अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कवायद तेज हो गई है। पंजाब में हर एक जगह पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। शनिवार को खबर आई कि अमृतपाल अपने कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार हुआ है। लेकिन पुलिस ने इस तरह की खबरों से इनकार किया। बताया जा रहा है कि आखिरी बार वो बाइक पर सवार होकर भागते हुए देखा गया। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का कहना है कि उन्हें शक है कि उसे मारा जा सकता है।

अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश

पंजाब सरकार ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह तथा उसके समर्थकों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की और पुलिस ने सिंह के नेतृत्व वाले एक संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया।जालंधर जिले में उसके काफिले को रोका गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अधिकारियों ने कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी और रविवार दोपहर तक राज्य में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी।पुलिस ने बताया कि उसने सिंह के नेतृत्व वाले ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यूपीडी) से जुड़े लोगों के खिलाफ ‘बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ)’ शुरू किया है। सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे।

End Of Feed