Hathras Stampede : हाथरस घटना पर राष्ट्रपति, PM मोदी ने शोक जताया, प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

Hathras Stampede: सिकंदराराऊ में नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा के सत्संग में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। यहां अचानक भगदड़ मच गई। वहीं इस बड़े हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

हाथरस में बड़ा हादसा।

मुख्य बातें
  • सिकंदराराऊ में सत्संग में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग
  • अचानक से मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर
    मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए का मुआवजा देगी योगी सरकार
  • मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए का मुआवजा देगी योगी सरकार

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने अपनी शोक संवेदना जताई है। राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में कहा कि हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। वहीं, पीएम मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान हाथरस घटना की जानकारी उन तक पहुंचाई गई। अपने संबोधन के बीच में पीएम ने हाथरस घटना का जिक्र करते हुए शोक संवेदना जताई।

पीड़ितों को हरसंभव मदद-पीएम

उन्होंने कहा कि 'यूपी के हाथरस में अनेक लोगों की मौत होने की जानकरी सामने आई है। मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी घायलों के ठीक होने की कामना करता हूं। मौके पर प्रशासन बचाव कार्य में जुटा है। मैं इस सदन के माध्यम से सभी पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा देता हूं। यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।

End Of Feed