Pro-tem Speaker: बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब बने लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर, नए सांसदों को दिलाएंगे शपथ

Lok Sabha Protem Speaker Bhartruhari Mahtab: राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 95(1) के अंतर्गत लोक सभा के सदस्य भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।

भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति ने लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया

Bhartruhari Mahtab as Pro-tem Speaker : भर्तृहरि महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'राष्ट्रपति को संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत लोकसभा के सदस्य श्री भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है, ताकि वे अध्यक्ष के चुनाव तक अध्यक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।'

रिजिजू ने कहा- राष्ट्रपति को संविधान के अनुच्छेद 99 के तहत लोकसभा के सदस्य श्री सुरेश कोडिकुन्निल, श्री थलिक्कोट्टई राजूथेवर बालू, श्री राधा मोहन सिंह, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते और श्री सुदीप बंद्योपाध्याय को अध्यक्ष के चुनाव तक 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने/प्रतिज्ञान (Oath/Affirmation) कराने में प्रोटेम स्पीकर की सहायता करने के लिए नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है।'

कौन हैं भर्तृहरि महताब (who is Pro-tem Speaker bhartruhari mahtab)?

बता दें कि भर्तृहरि महताब ओडिशा के कटक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं भर्तृहरि बीजू जनता दल राजनीतिक दल के सदस्य थे और 28 मार्च, 2024 को बीजेपी में शामिल होने के लिए BJD से इस्तीफा दे दिया था। वे 1998 में ओडिशा के कटक निर्वाचन क्षेत्र से 12वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे वे उसी निर्वाचन क्षेत्र से 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में लोकसभा के लिए फिर से चुने गए उन्हें 2017 में उत्कृष्ट सांसद का पुरस्कार मिला।

End Of Feed