माफिया अतीक अहमद के बेटे को ढेर करने वाली UP STF टीम को राष्ट्रपति पदक, झांसी में हुआ था एनकाउंटर

President Gallantry Medal: यूपी के कुल 17 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति वीरता पदक दिया गया है। इसमें माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाली यूपी एसटीएफ टीम के 6 अधिकारी भी शामिल हैं।

अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ टीम को राष्ट्रपति वीरता पदक का ऐलान।

President Gallantry Medal: पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाली यूपी एसटीएफ (UP STF) टीम को राष्ट्रपति वीरता पदक देने का ऐलान किया गया है। असद और मोहम्मद गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी थे और दोनों के सिर पर पांच लाख का इनाम था। बीते साल 13 अप्रैल को झांसी में एसटीएफ की टीम ने दोनों को एनकाउंटर में ढेर किया था।
जानकारी के मुताबिक, इस एसटीएफ टीम का नेतृत्व करने वाले विमल कुमार सिंह और नवेंदु कुमार समेत छह लोगों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल देने का ऐलान किया गया है। इस टीम में ज्ञानेंद्र कुमार राय, अनिल कुमार सिंह, सुशील कुमार और सुनील कुमार भी शामिल हैं।

यूपी पुलिस के 17 जाबांज अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक

यूपी एसटीफ के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के कुल सत्तरह जांबाज अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर राष्ट्रपति वीरता पदक प्रदान किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी पत्र के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश पुलिस और होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के कर्मियों को यह पुरस्कार देने की मंजूरी दी है। इन कर्मियों में विभिन्न रैंक के अधिकारी और सिपाही शामिल हैं, जिन्होंने अपनी बहादुरी और समर्पण से समाज को सुरक्षा प्रदान की है।
End Of Feed