जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटाया गया, नई सरकार के गठन का रास्ता साफ

हाल में संपन्न हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें गठबंधन का नेता चुना गया है।

Omar abdullah

उमर अब्दुल्ला

President's rule revoked in J-K: जम्मू-कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक राजपत्र अधिसूचना जारी की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में कहा गया है, भारत के संविधान के अनुच्छेद 239 और 239ए के साथ पठित जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 (2019 का 34) की धारा 73 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के संबंध में 31 अक्टूबर 2019 का आदेश, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 54 के तहत मुख्यमंत्री की नियुक्ति से तुरंत पहले निरस्त किया जाता है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत

हाल में संपन्न हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें गठबंधन का नेता चुना गया है। पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप में विभाजित किए जाने के बाद 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 को संसद ने पांच अगस्त 2019 को पारित किया था। पूर्ववर्ती राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को भी उसी दिन निरस्त कर दिया गया था। इकतीस अक्टूबर 2019 से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद जून 2017 से तत्कालीन राज्य में राष्ट्रपति शासन जारी था। उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
भारत-बांग्लादेश दोनों को हुई USAID से फंडिंग ट्रंप ने फिर मचाई सनसनी बोले -मैं भी वोटर टर्नआउट बढ़ाना चाहता हूं

भारत-बांग्लादेश दोनों को हुई USAID से फंडिंग, ट्रंप ने फिर मचाई सनसनी, बोले -'मैं भी वोटर टर्नआउट बढ़ाना चाहता हूं'

प्लेन में मिली टूटी सीट तो एयर इंडिया पर भड़के शिवराज सिंह चौहान कहा- धारणा थी कि टाटा के हाथ में सेवा बेहतर हुई होगी लेकिन

प्लेन में मिली टूटी सीट तो एयर इंडिया पर भड़के शिवराज सिंह चौहान, कहा- धारणा थी कि टाटा के हाथ में सेवा बेहतर हुई होगी लेकिन...

सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी में बन रहे रोपवे के निर्माण पर लगाई रोक जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी में बन रहे रोपवे के निर्माण पर लगाई रोक; जानिए क्या है पूरा मामला?

Odisha Train Accident ओडिशा में बेपटरी हुई मालगाड़ी तीन डिब्बे हुए हादसे के शिकार देखिए वीडियो

Odisha Train Accident: ओडिशा में बेपटरी हुई मालगाड़ी, तीन डिब्बे हुए हादसे के शिकार, देखिए वीडियो

आज की ताजा खबर 22 फरवरी 2025 LIVE प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत आज महाकुंभ में संगम स्नान ने किए उमड़ी लोगों की भीड़ चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया

आज की ताजा खबर, 22 फरवरी 2025 LIVE: प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत आज, महाकुंभ में संगम स्नान ने किए उमड़ी लोगों की भीड़; चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited