'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi on PM Modi Speech: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मेरे लिए यह नया अहसास था, मैंने सोचा था कि प्रधानमंत्री जी कुछ नया बोलेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने पूरी तरह बोर कर दिया। मुझे दशकों बाद स्कूल में मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई।

Priyanka Gandhi on PM Modi Speech

पीएम मोदी-प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi on PM Modi Speech: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के 11 संकल्पों को खोखला बताया। उन्होंने कहा, अगर प्रधानमंत्री जी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, तो उन्हें अडाणी पर बहस करनी चाहिए। प्रियंका गांधी ने कहा, मेरे लिए यह नया अहसास था, मैंने सोचा था कि प्रधानमंत्री जी कुछ नया बोलेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

प्रियंका गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में एक नई चीज नहीं बोली, उन्होंने पूरी तरह बोर कर दिया। मुझे दशकों बाद स्कूल में मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान जेपी नड्डा, अमित शाह और पीयूष गोयल भी बोर होने लगे थे।

सिर्फ विपक्ष पर आरोप मढ़ते रहे प्रधानमंत्री

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानममंत्री ने कोई नई बात नहीं की, वे सिर्फ मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ आरोप मढ़ते रहे। उन्होंने कहा, पूरे भाषण में सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। हमने कल और आज खुलासा कर दिया कि पूरी सरकार अडाणी के लिए चल रही है। उन्होंने कहहा, राहुल गांधी के भाषण के समय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अनुपस्थित थे। या तो वे राहुल गांधी का सामना करने से डरते हैं, या फिर वे विपक्ष में विश्वास नहीं करते हैं।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

बता दें, लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और नेहरू-गांधी परिवार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस ने संविधान में कई संसोधन किए। यह परंपरा नेहरू जी ने शुरू की, उन्होंने जो बीज बोया, उसे खाद-पानी देने का काम इंदिरा गांधी ने किया और बाद में राजीव गांधी ने भी वही किया। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर संविधान का गला घोंट दिया। संवैधानिक संस्थाओं को बंद कर दिया। इमरजेंसी का यह पाप कांग्रेस के माथे से कभी नहीं धुलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited