PM Modi News: अमित शाह बोले-'प्रधानमंत्री मोदी का तीसरी बार सत्ता में बरकरार रहना तय'

Amit Shah on PM Modi: 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2024 में तीसरी बार सत्ता में बने रहना निश्चित है' ये कहना है गृह मंत्री अमित शाह का जिन्होंने एक इंटरव्यू में ये बात कही।

Amit Shah on PM Modi

अमित शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी का 2024 में तीसरी बार सत्ता में बने रहना निश्चित है

PM Modi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) का 2024 में तीसरी बार सत्ता में बने रहना निश्चित है। उन्होंने विश्वास जताया कि सत्तारूढ़ भाजपा इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव से भी बड़ी जीत हासिल करेगी। एक निजी समाचार चैनल को दिए एक इंटरव्यू में शाह ने कहा कि पार्टी ने हाल में तीन राज्यों में अपने 'अच्छे कार्यकर्ताओं' को मुख्यमंत्री के रूप में चुना है।

भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मोदी-नड्डा, 15 दिसंबर को ताजपोशी

उन्होंने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित अधिक जाने-माने नेताओं के बजाय नए चेहरों को तरजीह दिए जाने के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।

शाह ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्रियों-क्रमश: शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे के संदर्भ में कहा कि ये तीनों नेता एक समय सामान्य कार्यकर्ता थे जिन्हें पार्टी ने पर्याप्त अवसर दिए।

'लोगों में प्रधानमंत्री के प्रति भरोसा विकसित हुआ है'

पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी की लगातार ‘हाई एप्रूवल रेटिंग’ के बारे में एक सवाल पर शाह ने कहा कि लोगों में प्रधानमंत्री के प्रति भरोसा विकसित हुआ है क्योंकि जनता का मानना है कि वह ही हैं जो देश को महान बना सकते हैं और उनके पास इसके लिए रोडमैप है।

'जो कुछ भी किया है वह देश और गरीब जनता के लिए किया है'

शाह ने कहा कि मोदी ने अपने लिए कुछ नहीं किया है और यहां तक कि प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के लिए भी कुछ नहीं किया क्योंकि उन्होंने (मोदी) जो कुछ भी किया है वह देश और गरीब जनता के लिए किया है।

एजेंसी इनपुट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
आफताब पूनावाला को कोर्ट के अंदर ही मारना चाहता था बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड एक महीने तक की थी श्रद्धा वॉकर के हत्यारे की रेकी

आफताब पूनावाला को कोर्ट के अंदर ही मारना चाहता था बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड, एक महीने तक की थी श्रद्धा वॉकर के हत्यारे की रेकी

Jhansi झांसी हादसे पर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना बसपा प्रमुख मायावती ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Jhansi: झांसी हादसे पर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, बसपा प्रमुख मायावती ने की सख्त कार्रवाई की मांग

एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हो गईं 10 जिंदगियां क्यों बेकाबू हुई झांसी मेडिकल कॉलेज की आग

एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक, धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हो गईं 10 जिंदगियां; क्यों बेकाबू हुई झांसी मेडिकल कॉलेज की आग

Jhansi झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक परिवारों से की मुलाकात वित्तीय सहायता का किया ऐलान

Jhansi: झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, परिवारों से की मुलाकात; वित्तीय सहायता का किया ऐलान

बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में बीएस-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध उल्लंघन करने वालों पर लगेगा 20000 का जुर्माना

बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में बीएस-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध; उल्लंघन करने वालों पर लगेगा 20000 का जुर्माना

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited