CJI डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में शामिल हुए PM मोदी, न्यायाधीश ने ऐसे किया वेलकम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक मराठी टोपी पहन रखी है।

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के घर मोदी

दिल्ली: देशभर में गणपति महोत्सव की धूम है। खासकर, महाराष्ट्र में त्योहार को लेकर अलग ही रंगत है। देश की नामचीन हस्तियां भगवान के प्रतिष्ठान में भाग ले रही हैं। स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणपति पूजन में शामिल हो रहे हैं। बुधवार को पीएम सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भगवान गजानन की आरती उतारी।

एक वीडियो में चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास अपने घर पर मोदी का स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद मोदी उनके आवास पर पूजा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रधानमंत्री न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के आवास पर आयोजित पूजा में पारंपरिक मराठी टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं।

End Of Feed