जितना कीचड़ उछालेगी कांग्रेस, उतरे ही शानदार ढंग से खिलेगा कमल...बोले प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi News in Hindi: प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण गुजरात के नवसारी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "जब भाई-भतीजावाद, तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार राजनीति का लक्ष्य बन जाता है, तो देश की विरासत को संरक्षित करने पर ध्यान नहीं दिया जाता है।"

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी जाति के बारे में की गई टिप्पणियों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, विपक्षी दल के पास उन्हें गाली देने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का यह रवैया आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए 400 से अधिक सीट जीतने के संकल्प को और मजबूत करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, दशकों तक देश पर शासन करने के बावजूद कांग्रेस ने इसकी समृद्ध विरासत को नजरअंदाज किया है जबकि दूसरी ओर, केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार देश के विकास और अपनी विरासत को संरक्षित करने पर बराबर ध्यान दे रही है। उनका यह बयान अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के ठीक एक महीने बाद आया है।

मोदी की जाति को देते गाली

प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण गुजरात के नवसारी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, आपने देखा कि कैसे कांग्रेस के लोग मोदी की जाति को गाली देते हैं। लेकिन, कांग्रेस के लोग यह भूल जाते हैं कि वे जितनी अधिक गालियां देंगे, आगामी चुनाव में लोकसभा की 400 से अधिक सीट जीतने का हमारा संकल्प उतना ही मजबूत होगा। बात दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में ओडिशा में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) परिवार में पैदा नहीं हुए हैं और वह सामान्य वर्ग से हैं।

जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना खिलेगा कमल

पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास देश के लिए कोई एजेंडा नहीं है और उसका एकमात्र लक्ष्य उन्हें गाली देना है। उन्होंने भाजपा के अपने दम पर 370 लोकसभा सीट जीतने के लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा, वे जितना अधिक कीचड़ उछालेंगे, उतने ही शानदार ढंग से 370 कमल खिलेंगे। मोदी को गाली देने के अलावा कांग्रेस के पास देश के भविष्य के लिए कोई दूसरा एजेंडा नहीं है। बता दें, पीएम मोदी ने इस महीने की शुरुआत में संसद में एक बयान में विश्वास जताया था कि आगामी लोकसभा चुनाव में कुल 543 में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 से अधिक सीट मिलेंगी और इसकी प्रमुख घटक भाजपा लोकसभा चुनाव में कम से कम 370 सीट जीतेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited