होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पीएम मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का किया उद्घाटन, '2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है भारत'

38th National Games: उत्तराखंड के देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेज़बानी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। जब भारत में ओलंपिक आयोजित होगा है, तो वो भारत के खेल को एक नए आसमान पर लेकर जाएगा।

PM Narendra Modi inaugurates the 38th National GamesPM Narendra Modi inaugurates the 38th National GamesPM Narendra Modi inaugurates the 38th National Games

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का किया उद्घाटन।

PM Modi in Dehradun: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां उत्तराखंड की धार्मिक विरासत और जैव विविधता का झलक पेश करते रंगारंग उद्घाटन समारोह में 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुरू होने की घोषणा की। इससे पहले अल्मोड़ा के रहने वाले भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी मशाल सौंपी । राष्ट्रीय खेलों में 32 खेलों में लगभग 10 हजार खिलाड़ी पदक जीतने के लिए चुनौती पेश करेंगे। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा ,‘‘जब कोई देश खेल में आगे बढता है तो देश की साख भी बढती है और प्रोफाइल भी बढता है । यहां कई रिकॉर्ड टूटेंगे, नये रिकॉर्ड बनेंगे लेकिन यह राष्ट्रीय खेल सिर्फ खेल स्पर्धा नहीं बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का मजबूत मंच भी है ।’’

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेलों के शुरू होने की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं। ये वर्ष उत्तराखंड के निर्माण का 25वां वर्ष है। इस युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत की बड़ी सुंदर तस्वीर यहां दिख रही है। इस बार की नेशनल गेम्स एक प्रकार से ग्रीन गेम्स है।'

'खिलाड़ियों के लिए बना रहे हैं ज्यादा से ज्यादा मौके'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम खिलाड़ियों के लिए भी ज्यादा से ज्यादा मौके बना रहे हैं ताकि वे अपने सामर्थ्यों को और निखार सकें। आज सालभर में कई टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। खेलों इंडिया सीरीज में कई सारे नए टूर्नामेंट जोड़े गए हैं। खेलों इंडिया यूथ गेम्स की वजह से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला है।'

End Of Feed