PM Modi Speech: लोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन, विपक्ष को दिखाया आइना; कहा- झूठ फैलाने के बाद भी वो हार गए

PM Modi Speech: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण संबंधी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत भाजपा के अनुराग ठाकुर ने की थी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को चर्चा में भाग लेते हुए सरकार पर कई आरोप लगाए थे।

पीएम मोदी का लोकसभा में संबोधन

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी का लोकसभा में संबोधन
  • पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हल्ला
  • पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर बरसते दिखे। पीएम मोदी ने एक के बाद एक विपक्षी नेताओं को निशाने पर लिया और अपनी सरकार की उपलब्धियों पर बात की।

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में विपक्ष के सभी आरोपों का जवाब दिए। पीएम मोदी ने कहा कि लगातार झूठ बोलने के बाद भी उन्हें पराजय मिली है। नरेंद्र मोदी ने कहा- "दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में जनता ने हमें चुना है और मैं कुछ लोगों का दर्द समझ सकता हूं। लगातार झूठ फैलाने के बावजूद उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा। "2014 से पहले एक समय था जब आतंकवादी जहां चाहें वहां आकर हमला कर सकते थे। निर्दोष लोगों की हत्या की जाती थी, भारत के हर कोने को निशाना बनाया जाता था और सरकारें चुपचाप बैठी रहती थीं। 2014 के बाद, हिंदुस्तान के घर में घुसकर मारता है..."

End Of Feed